MP की सड़कों पर दौड़ रहा ये 'फौजी', 48 घंटे में पूरी करेगा 330KM की यात्रा; ऐसा भी क्या ले लिया संकल्प?
TV9 Bharatvarsh January 17, 2026 04:42 AM

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के रहने वाले एक युवक ने सेना में नौकरी मिलने के बाद गिरिराज जी की परिक्रमा करने का संकल्प लिया था. सेना में नौकरी मिलने के बाद फौजी अपना संकल्प पूरा करने के लिए गिरिराज जी की परिक्रमा करने निकला. संजीव नाम के नौजवान फौजी ने सेना में भर्ती होने से पहले यह संकल्प लिया था. उसको देश सेवा का मौका मिला है, जिसके बाद अब वो गिरिराज जी की परिक्रमा को दौड़कर पूरा करेगा. जब उसको सेना में नौकरी मिली तो उसके कुछ दिन बाद उसने अपने संकल्प को पूरा करने के लिए गिरिराज जी की परिक्रमा दौड़कर पूरी करना शुरू कर दी. शिवपुरी जिले के गांव में रहने वाले इस फौजी ने 48 घंटे में 330 किलोमीटर दौड़कर यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया है.

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के बलैहरा गांव का भारतीय सेना का जवान संजीव यादव उर्फ बंटी आस्था और संकल्प की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है. संजीव ने गोवर्धन गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए अपने गांव से 330 किलोमीटर लंबी दौड़ शुरू की है. इस दौड़ को पूरा करने के लिए वह मात्र 48 घंटे का लक्ष्य लेकर निकला है. संजीव यादव ने यह मन्नत सेना में भर्ती की तैयारी के दौरान मांगी थी. उन्होंने संकल्प लिया था कि यदि उनका चयन भारतीय सेना में हो जाता है.

परिक्रमा से पूरा होगा संकल्प

वह बलैहरा गांव से दौड़ते हुए गोवर्धन गिर्राज जी की परिक्रमा करेगा. वर्ष 2020 में उनका चयन भारतीय सेना में हुआ और उन्हें जम्मू के उधमपुर में पोस्टिंग मिली. उन्हें दौड़ पहले ही पूरी करके अपना संकल्प पूरा करना था लेकिन ड्यूटी और एलओसी पर तैनाती की वजह से इस फौजी को संकल्प पूरा करने में समय लगा. उन्होंने जनवरी में गांव पहुंचते ही यात्रा शुरू कर दी

10 जनवरी को पहुंचा था गांव

संजीव 10 जनवरी को छुट्टी लेकर शिवपुरी के अपने गांव बलैहरा पहुंचा था. शुक्रवार को उन्होंने गोवर्धन गिर्राज जी के लिए दौड़ यात्रा शुरू की. रवाना होने से पहले गांव में भावुक माहौल देखने को मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर विदा किया. इस मौके पर उनकी पत्नी और दो बच्चे भी मौजूद रहे. बलैहरा से गोवर्धन गिर्राज तक की दूरी करीब 330 किलोमीटर है. संजीव का दावा है कि वे यह यात्रा लगातार दौड़ते हुए लगभग 48 घंटे में पूरी करेंगे. उनकी सुरक्षा और आपात स्थिति में सहायता के लिए उनके मित्र एक वाहन से उनके साथ चल रहे हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.