Sanjay Dutt with Tesla Cybertruck: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त अपनी एक्टिंग के अलावा रईसी के मामले में भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हालिया रिलीज ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ नजर आए संजय दत्त को लग्जरी कारों से बेहद प्यार है. हाल ही में फिर इसकी झलक दिखी है. रेंज रोवर, डिफेंडर, रोल्स रॉयस और मर्सिडीज मेबैक जैसी लग्जरी कार संजय दत्त की गैराज में मौजूद हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में एक और ऐसी कार शामिल हो गई है, जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की फेवरेट है.
बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को हाल ही में एक नई लग्जरी गाड़ी के साथ स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजय दत्त ‘Tesla Cybertruck’ चलाते हुए दिखे. टेस्ला ने अपने साइबरट्रक को अभी तक भारत में ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया है. बावजूद इसके इस गाड़ी का भारतीय सड़कों पर दिखना, चर्चा में आना लाजमी है.
इतनी है टेस्ला साइबरट्रक की कीमतसंजय दत्त मुंबई में टेस्ला साइबरट्रक चलाते हुए दिखे, जो भारत में बिकती भी नहीं है. ऐसा कहा अब ऐसी बातें हो रही हैं कि क्या संजय दत्त ने इस टेस्ला साइबरट्रक को खरीदा है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत करीब 50 लाख है. टेस्ला ने अभी तक इंडिया में साइबरट्रक को लॉन्च नहीं किया है, इसकी वजह से ऐसी चर्चा हो रही है कि अगर संजय दत्त ने ये गाड़ी खरीदा है तो उन्होंने इसे इंपोर्ट करवाया होगा.
क्या सच में खरीद ली Tesla Cybertruck?
View this post on Instagram
A post shared by Voompla (@voompla)
जब से संजय दत्त मुंबई की सड़कों पर टेस्ला साइबरट्रक के साथ दिखे, तब से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू बाबा ने ये एसयूवी भी खरीद ली. हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं हुआ है कि संजय दत्त ने ये कार खरीदी भी है या सिर्फ टेस्ट ड्राइव ले रहे थे. उनके इस कार खरीदने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नंबर भी किसी और देश का है. ऐसा माना जा रहा है कि संजू बाबा ने शायद दुबई से ये कार इंपोर्ट कराई है.