AIMIM का 125 सीट जीतना देश के लिए खतरा… निगम चुनाव के नतीजों पर बोले डिप्टी CM एकनाथ शिंदे
TV9 Bharatvarsh January 17, 2026 06:42 AM

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गई है. बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में हुए चुनावों में अधिकतर पर महायुति ने बाजी मारी है जबकि कुछ जगहों पर महाविकास अघाड़ी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बीएमसी चुनाव के फाइनल नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां कुछ सीटों पर अभी गिनती जारी है. अभी तक के आए नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना कड़ी टक्कर दे रही है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने नगर निकाय चुनाव पर कहा है कि राज्य में 29 महानगर पालिका चुनाव में AIMIM के कुल 125 से अधिक उम्मीदवारों का जीतकर आना यह देश के लिए खतरा हो सकता है. इस पर चिंतन करने की जरूरत है. साथ ही साथ शिंदे ने आगे कहा कि मैं मुंबई वासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

महाराष्ट्र में जो काम हुआ है उसी का नतीजा है- शिंदे

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुंबई वासियों ने डेवलपमेंट के मुद्दे को स्वीकार किया है. हमारा मुद्दा विकास ही है और वो इमोशनल मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन जनता ने विकास को चुना. साढ़े 3 साल में जो काम हुआ है उसका ये नतीजा है. मैं यही कहता हूं कि डेवलपमेंट ही ब्रांड है. बाला साहेब ब्रांड थे. उनका अलग कद था, वैसे कोई चाहता हो तो वो नहीं बन सकता है. बाला साहेब जैसे लोग एक ही बार होते हैं बार-बार नहीं होते हैं. इस चुनाव में डेवलपमेंट को ही लोगों ने ब्रांड माना.

उद्धव ने जीते उम्मीदवारों को मातोश्री आने का दिया न्योता

दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को कल सुबह 11 बजे मातोश्री आने का न्योता दिया है. कल शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सभी विजयी उम्मीदवार मातोश्री पहुंचेंगे. इस अवसर पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे स्वयं सभी नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई देंगे. इसके साथ ही मातोश्री पर जश्न और उत्सव का माहौल रहेगा. महानगरपालिका चुनावों के बाद यह पहला बड़ा सामूहिक कार्यक्रम है.

बीएमसी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बाकी महानगरपालिकाओं में भी एमआईएमआईएम ने शानदारी सीट हासिल की हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.