सिडनी: बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच कुछ ऐसे पल देखने को मिले, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सिक्सर्स ने थंडर को 5 विकेट से हराया, लेकिन बाबर के लिए यह मैच काफी निराशाजनक रहा. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि बाबर गुस्से में बाउंड्री रोप पर बल्ला पटकते हुए दिखाई दिए.
फील्डिंग में हुई गलती से शुरू हुआ विवाद
मैच की थंडर की पारी में 16वें ओवर में निक मैडिनसन ने बेन मैनेंटी की गेंद को सीधे ग्राउंड के पार मारा. स्मिथ लॉन्ग-ऑफ से दौड़े, जबकि बाबर लॉन्ग-ऑन पर थे. स्मिथ ने बाबर को मौका दिया, लेकिन बाबर ने गेंद रोकने की पूरी कोशिश नहीं की और गेंद बाउंड्री तक चली गई.
स्मिथ हैरान रह गए और कमेंटेटर्स ने भी कहा, "गेट आउट द वे, बाबर!" अगली गेंद पर भी लगभग वैसी ही गलती हुई, जहां स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद रोकी.
सिंगल मना करने से बाबर नाराज
चेज के दौरान 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर ने लॉन्ग-ऑन की तरफ शॉट खेला और सिंगल लिया, लेकिन स्मिथ ने सिंगल मना कर दिया. स्मिथ ने पावर सर्ज यानी मिनी पावरप्ले लिया, जहां सिर्फ दो फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते हैं.
बाबर हैरान और नाराज दिखे, लेकिन स्मिथ ने अगले ओवर में रयान हैडली की गेंद पर लगातार चार छक्के ठोके और एक नो-बॉल पर चौका लगाकर कुल 32 रन बना दिए. यह BBL इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन है.
बाबर का गुस्सा हुआ वायरल
स्मिथ की इस ताबड़तोड़ पारी से मैच का रुख बदल गया. अगले ओवर की पहली गेंद पर बाबर नाथन मैकएंड्रू की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39 गेंदों में 47 रन बनाने वाले बाबर गुस्से में बाउंड्री रोप पर बल्ला पटकते हुए पवेलियन लौटे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं स्मिथ ने 42 गेंदों में शतक पूरा किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
यह मैच बाबर के लिए मुश्किल भरा रहा, जहां फील्डिंग गलती से लेकर सिंगल मना होने तक सब कुछ उनके खिलाफ गया. स्मिथ की धमाकेदार पारी ने सिक्सर्स को जीत दिलाई.