आतिशी ने 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया-AAP का दावा, कपिल मिश्रा को बर्खास्त करने की भी मांग की
TV9 Bharatvarsh January 17, 2026 10:43 PM

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई. भाजपा के लोग किस तरह से सोच सकते हैं और इनकी कल्पना कहां तक जाती है, आम आदमी पार्टी अब इनकी रग-रग से वाकिफ है. उन्होंने दावा किया कि कपिल मिश्रा ने फर्जी वीडियो बनाकर गुरुओं की बेअदबी की है, अब यह बात दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से भी साबित हो गई है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्षद्वारा कराई गई जांच में साफ हो गया है कि वीडियो में कहीं भी “गुरु” शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इससे पहले, पंजाब पुलिस की जांच में भी साफ हो चुका है कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने “गुरू” शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. दोनों जांच से साबित हो गया है कि कपिल मिश्रा ने गुरुओं की बेअदबी की है.

तीन दिन पहले पता था कि रिपोर्ट में क्या आएगा?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तीन दिन पहले ही बता दिया था कि इनकी फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या आएगा. मैंने बताया था कि जैसे महाभारत के अंदर गुरु द्रोण की हत्या से पहले आधा सच बोला गया था, वैसे ही यहां आधे सच का सहारा लिया जाएगा. आज सुबह वह आधा सच पूरी प्रेस वार्ता में सुनाया गया.

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पंजाब सरकार की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने साफ-साफ कह दिया कि वीडियो में कहीं ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ. विधानसभा के पास तो अपनी कोई फॉरेंसिक लैब होती नहीं है, यह लैब या तो केंद्र सरकार के पास है या दिल्ली पुलिस (केंद्र) के पास है, इसलिए दिल्ली सरकार ने अपने दबाव में अफसरों को धमकाकर जो रिपोर्ट मंगवाई, उस रिपोर्ट ने भी बात को घुमा दिया.

100 बार कोई सुन लें, गुरु शब्द नहीं बोला-आप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट सिर्फ इस बात की होनी थी कि आतिशी द्वारा क्या शब्द बोले गए? हालांकि अगर कोई अपने कानों से भी सुन ले, तो पता चल जाएगा कि आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया. कोई 100 बार सुन सुन ले, वह शब्द वहां है ही नहीं. फॉरेंसिक रिपोर्ट इस पर बिल्कुल चुप है. इसका मतलब है कि यह शब्द नहीं बोले गए. भाजपा सरकार आधे सच की रिपोर्ट लाकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.