मुजफ्फरपुर: DSP के घर की छत पर काम कर लौट रही थी महिला, लिफ्ट में चढ़ने के बाद 5वीं मंजिल से गिरी, मौत
TV9 Bharatvarsh January 21, 2026 11:42 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के खबरा इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक रिहायशी अपार्टमेंट में काम करने वाली महिला की लिफ्ट से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि महिला की मौके पर ही जान चली गई. मृतका की पहचान दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र की रहने वाली पुनीता देवी के रूप में की गई है. वह खबरा स्थित एक अपार्टमेंट में डीएसपी अभिजीत अल्केश के घर घरेलू काम करती थीं.

पुनीता देवी किसी घरेलू काम के सिलसिले में अपार्टमेंट की छत पर गई थीं. काम निपटाने के बाद जब वह वापस नीचे लौट रही थीं, उसी दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि लिफ्ट में चढ़ने या उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सीधे पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गईं. गिरने की दूरी इतनी अधिक थी कि उन्हें संभलने या बचने का कोई मौका नहीं मिला और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

तेज धड़ाम की आवाज सुनकर लोग दौड़े

घटना के बाद अपार्टमेंट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अचानक तेज धड़ाम की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़कर लिफ्ट एरिया की ओर पहुंचे. एक स्थानीय मजदूर ने बताया कि आवाज सुनते ही जब वे लोग नीचे पहुंचे तो देखा कि लिफ्ट के पास खून फैला हुआ था और एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ.

परिजनों में कोहराम मचा

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है. वहीं, मृतका के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इस संबंध में डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि खबरा मंदिर के पास स्थित एक अपार्टमेंट में काम करने वाली महिला किसी काम से छत पर गई थी. वापस लौटते समय लिफ्ट से नीचे आने के दौरान वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और एफएसएल की रिपोर्ट तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.