खत्म नहीं हो रहा पाकिस्तान का डर, भारत को लेकर लिया ये फैसला
TV9 Bharatvarsh January 21, 2026 11:42 AM

पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बैन को एक महीने और बढ़ा दिया है. मंगलवार को जारी एक NOTAM (एयरमैन को नोटिस) के मुताबिक अब 24 फरवरी तक पाकिस्तान का एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद रहेगा.

यह बैन बढ़ाने की सूचना 23 जनवरी को बैन खत्म होने से ठीक तीन दिन पहले दी गई है, जिसे पिछली बार 17 दिसंबर को बढ़ाया गया था. भारत और पाकिस्तान ने अप्रैल के आखिर में कब्जे वाले कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद से एक-दूसरे की एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.

ताज़ा नोटम जारी कर अथॉरिटी ने बताया कि पाकिस्तान का एयरस्पेस भारत में रजिस्टर्ड विमानों के लिए 24 फरवरी को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा, जिससे पहले से लागू प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है.

कौन से विमान नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल?

यह बैन भारत में रजिस्टर्ड सभी विमानों के साथ-साथ भारतीय एयरलाइंस या ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या लीज पर लिए गए किसी भी विमान पर लागू होता है, जिसमें मिलिट्री उड़ानें भी शामिल हैं. एयरस्पेस बंद होने का नियम जमीन से लेकर असीमित ऊंचाई तक लागू होते हैं.

2022 के पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (PCAA) के एक दस्तावेज़ के मुताबिक पाकिस्तान का एयरस्पेस दो फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIRs) कराची और लाहौर में बंटा हुआ है. यह नोटम कराची (OPKR) और लाहौर (OPLR) दोनों FIRs पर लागू होता है.

दोनों देशों के यात्रियों को हो रहा नुकसान

दोनों देशों की एयरलाइंस को बैन की वजह से घुमावदार और लंबे रास्तों से जाना पड़ रहा है, उसकी वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है. इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपनी यात्रा के लिए ज्यादा पैसे और ज्यादा समय लगाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- यूएई के स्पेस एजेंसी में ऐसी क्या खासियत है? भारत ने कर ली डील

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.