Dhurandhar 2: जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठाया हुआ है, वो है- ‘धुरंधर’. फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन पूरे होने वाले हैं. लेकिन बावजूद इसके अब भी लगातार कमाई कर रही है. धुरंधर ने दुनियाभर से 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. साथ ही अब तैयारी है पार्ट 2 की, जिसे 19 मार्च को लाया जाएगा. फिलहाल डायरेक्टर आदित्य धर फिल्म के ट्रेलर कट में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हुआ था. अब क्योंकि इस बार अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत का रोल महज फ्लैशबैक के तौर पर ही दिखेगा. तो फैन्स बिल्कुल भी निराश न हों, इसलिए लगता है कि मेकर्स ने एक तगड़ी तैयारी कर ली है. हाल ही में धुरंधर के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया. जिससे पता लगा कि रणवीर सिंह को विकी कौशल का साथ मिल गया है. क्या वो फिर से मेजर विहान शेरगिल बने दिखने वाले हैं? जान लीजिए.
यूं तो ‘धुरंधर 2’ में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी दिखने वाले हैं. पर इस फिल्म से आदित्य धर काफी आगे की सोच रहे हैं, शायद इसलिए ही विकी कौशल को फिल्म में लाए जाने की खबर है. साल 2019 में डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज हुई थी, जिसे हर तरफ जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. वहीं फिल्म के लीड किरदार मेजर विहान शेरगिल अपना रोल फिर से निभाने की तैयारी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म का शूट भी पहले ही कर चुके हैं.
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ विकी कौशल?हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि, आदित्य धर यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कर चुके हैं. बेशक दोनों फिल्मों की कहानी के टाइमलाइम में काफी डिफरेंस हैं, पर आदित्य धर ने फिर भी उरी से ट्रैक बनाया है. खबर के मुताबिक, वो धुरंधर 2 का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, यह बात अबतक क्लियर नहीं है कि विकी और रणवीर सिंह का किरदार एक-दूसरे से मिलेंगे या नहीं. साथ ही कैमियो में कुछ एक्शन सीक्वेंस शामिल किए गए हैं. यह भी पता लगा कि विकी कौशल पहले पार्ट की रिलीज से पहले ही अपने हिस्सों की शूटिंग कर चुके हैं. जो पिछले साल ही कंप्लीट कर लिए गए थे. अब क्योंकि वो आदित्य के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं, तो डायरेक्टर बहुत खुश थे कि उन्होंने ऐसे सीक्वेंस डिज़ाइन किए. यह फ्यूचर में स्पिन-ऑफ की नींव रखने के लिए पहला स्टेप है.
ये भी पढ़ें: Biggest Film Of Khans: शाहरुख, सलमान और आमिर खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्में कौन सी है? एक 1000 करोड़ से दूर
उरी का धुरंधर से निकला था ये कनेक्शनदरअसल जब रणवीर सिंह की धुरंधर रिलीज हुई, तो उसके बाद फैन्स ने फिल्म का ‘उरी’ के साथ तगड़ा कनेक्शन निकाला. जी हां, धुरंधर में रणवीर सिंह के किरदार का नाम Jaskirat Singh Rangi है. अगर आपने विकी कौशल की उरी देखी होगी, तो आपको याद होगा कि ‘उरी’ में विकी कौशल की दोस्त के शहीद पति का नाम भी यही था. कीर्ति कुल्हारी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट सीरत कौर का किरदार निभाया था, जिनके शहीद पति की एक कहानी थी.