Lizelle Lee: दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बल्लेबाज लिजेल ली पर जुर्माना लगाया गया है. इतना ही नहीं WPL 2026 में अब तक 213 रन ठोक चुकी इस खिलाड़ी के खाते में जुर्माने के साथ एक डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि लिजेल ली से गलती क्या हुई? कब हुई? ये पूरा मामला WPL 2026 में 20 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले मुकाबले से जुड़ा है.
LIVE मैच में कब घटी घटना?वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेले मुकाबले मेंदिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 11वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहीं लिजेल ली को आउट दे दिया गया. वो मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमनजोत कौर की गेंद पर स्टंप हुई थीं. मामला थोड़ा नजदीकी था तो उन्हें आउट देने से पहले थर्ड अंपायर ने कैमरों के कई एंगल जांचे. थर्ड अंपायर का ऐसा मानना रहा कि जब गेंद ने विकेट की बेल्स को उड़ाया उस वक्त लिजेल ली का बल्ला हवा में था.
लिजेल ली ने मानी गलती, 10% जुर्माने के साथ मिली ये सजालिजेल लीको जब आउट दिया गया वो WPL 2026 में अपने एक और अर्धशतक के करीब थीं. वो 28 गेंदों में 46 रन बनाकर पूरे विस्फोटक मिजाज में खेल रही थीं. ऐसे में जब उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट दिया तो उन्होंने उस फैसले पर थोड़ी नाराजगी जाहिर की, जिसके क्रिकेट की रूल बुक की आचार संहिता के तहत गलत पाया गया.
WPL की ओर से जारी मीडिया एडवाइजरी ने बताया गया कि लिजेल ली लेवल 1 के तहत दोषी पाई गई हैं और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. लिजेल ली पर इस गलती के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. जबकि एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़े गए हैं. लेवल 1 के तहत दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों के मामले में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम होता है.
WPL 2026 के 5 मैचों में जमाए 213 रनलिजेल ली की तूफानी इनिंग की मुंबई इंडियंस को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है 28 गेंदों पर 46 रन वाली पारी के बाद उनके WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 5 मैचों में 213 रन हो गए हैं. इस दौरान लिजेल ली ने 2 अर्धशतक लगाए हैं.