मुरादाबाद में 3 दिन से लापता प्रेमी जोड़े का मिला शव, गांव में तनाव; पुलिस के साथ PAC भी तैनात
TV9 Bharatvarsh January 22, 2026 08:42 AM

​उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप मच गया.एक ही गांव उमरी सब्जीपुर से तीन दिन पहले लापता हुए अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल के शव गांव से कुछ दूर नीम करोली मंदिर के पास जंगल में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गया है. दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा मामला होने के कारण स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी (PAC) तैनात कर दी है.

गांव में चर्चा है कि युवक और युवती का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. तीन दिन पूर्व दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए थे, जिसके बाद परिजनों ने पाकबड़ा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी. जंगल में दोनों के शव मिलने की सूचना ने सनसनी फैल गई. मृतका काजल पढ़ाई कर रही थी, जबकि अरमान मजदूरी करता था. प्रेमी-प्रेमिका के डबल मर्डर की जानकारी मिलने पर ​घटना से तनाव बना हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.

लोगों ने बताई प्रे-प्रसंग की बात

वहीं, ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक-युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस प्रशासन की छानबीन और पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ है. ग्राम प्रधान ने पुष्टि की कि मृतका काजल (18 वर्ष) अभी पढ़ाई कर रही थी, जबकि मृतक अरमान (24 वर्ष) मजदूरी करता था. पुलिस ने दोनों के शवों को नदी के पास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि घटना के बाद गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

क्या बोले एसपी क्राइम?

एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक एप्लीकेशन प्राप्त हुई थी कि उमरी सब्जीपुर का रहने वाला एक लड़का गायब है. उस पर पुलिस ने गुमशुदगी लिख ली थी. शाम तक उसके पिता की तरफ से एक एफआईआर आई है कि तीन लोगों ने उसके लड़के की हत्या कर दी है. एफआईआर दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.