फर्जी दस्तावेज तैयार जीएसटी चोरी कर सरकार को करोड़ों का नुक़सान पहुंचाने वाला गिरफ्तार
Tarunmitra January 23, 2026 09:42 AM

लखनऊ। फर्जी आईडी पर सौ से अधिक फर्मों की नकली इनवाइस/ई-वे बिल तैयार कर जीएसटी चोरी कर सरकार को करोड़ों का नुक़सान पहुंचाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को फरार चल रहे जाहिद दिल्ली के जगतपुर वजीराबाद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम ने इससे पहले इस गिरोह में शामिल रतनाराम, ओमप्रकाश, हनुमान राम निवासी राजस्थान, बुद्धराम व संतोष कुमार निवासी बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है, जबकि दिल्ली के मकान नं 386 गली नंबर 5/3 जगतपुर वजीराबाद निवासी जाहिद पुत्र नसीम उर्फ नसीमुद्दीन फरार चल रहा था।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी जाहिद व उसके साथियों ने मिलकर फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी कर करोड़ों का सरकार को नुक़सान पहुंचा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में खतौली मुजफ्फरनगर निवासी अश्वनी कुमार की तहरीर पर बताया गया था कि कुछ लोग नौकरी लगवाने के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली का बिल अन्य प्रमाण पत्र लेकर पीड़ित के नाम पर एक फर्जी फर्म एके ट्रेडर्स रजिस्ट्रेशन कराकर करीब 248 करोड़ के फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी कर ली।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही इस गिरोह में शामिल पांच नटवरलाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया था, जबकि जाहिद फरार चल रहा था। उनकी टीम ने गुरुवार को फरार चल रहे जाहिद को भी दिल्ली स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.