Ratha Saptami 2026: आज मनाई जा रही है रथ सप्तमी, जानें सूर्य पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
TV9 Bharatvarsh January 25, 2026 10:42 AM

Ratha Saptami 2026 Puja Subh Muhurat: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन रथ सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. आज ये पावन तिथि है, इसलिए आज रथ सप्तमी मनाई जा रही है. ये पर्व भगवान सूर्य को समर्पित है. इस दिन भगवान सूर्य की विशेष पूजा अराधना की जाती है. इस दिन स्नान किया जाता है, अर्घ्य दिया जाता है. दान और व्रत किया जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन ही सूर्य देव पृथ्वी पर प्रकट हुए थे. मान्यताओं के अनुसार, रथ सप्तमी के दिन स्नान करने, अर्घ्य देने, दान और व्रत करने से पुण्य मिलता है.

रथ सप्तमी पूजा शुभ मुहूर्त (Ratha Saptami 2026 Puja Shubh Muhurat)

रथ सप्तमी के दिन यानी आज स्नान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो चुका है. ये मुहूर्त 7 बजकर 12 मिनट तक रहने वाला है. वहीं आज पूजा और दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा. ये मुहूर्त 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. आप इस मुहूर्त में सूर्य देव का पूजन कर सकते हैं. इस शुभ मुहूर्त में सूर्य उपासना से विशेष लाभ होगा.

रथ सप्तमी पूजा विधि ( Ratha Saptami Puja Vidhi)

रथ सप्तमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में लाल चंदन, कुमकुम, लाल फूल, अक्षत और गुड़ लें. इसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य देव को अर्घ्य देने के दौरान सूर्य मंत्रों ॐ घृणि सूर्य नमः का जप करें. पूजा के अंत में सूर्य देव की आरती करें.

रथ सप्तमी का महत्व ( Ratha Saptami Significance)

रथ सप्तमी का पर्व सूर्य देव के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि यही वो दिन था जब सूर्य देव पहली बार धरती पर प्रकट हुए थे. रथ सप्तमी पर पवित्र नदियों में स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इससे दुख-दर्द दूर होते हैं और जीवन खुशहाल बना रहता है.

ये भी पढ़ें: Mahabharat Katha: द्रौपदी के पूर्वजन्म की अधूरी इच्छा ने बनाया उनको 5 पतियों की पत्नी, महादेव ने दिया था वरदान

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.