Sunny Deol Film: सनी देओल की इस फिल्म को नहीं मिल रहा था प्रोड्यूसर, फिर धर्मेंद्र ने लगाए पैसे, निकली थी ब्लॉकबस्टर
TV9 Bharatvarsh January 25, 2026 10:42 AM

Sunny Deol Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल साल 2025 में फिल्म ‘जाट’ के बाद अब ‘बार्डर 2’ में नजर आ रहे हैं. 1997 में ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर निकली थी. जबकि अब 29 सालों के बाद इसके सीक्वल ने दस्तक दी है. 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी इस पिक्चर की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई हो रही है. ‘बॉर्डर 2’ के शोर के बीच हम आपको सनी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं था. लेकिन, फिर ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

सनी देओल की ये पिक्चर 90 के दशक की शरुआत में आई थी. इसने सनी को हिंदी सिनेमा में एक खास और अलग पहचान दिलाई थी. इस पिक्चर से सनी के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का भी खास रिश्ता था. जब इस पर कोई भी प्रोड्यूसर पैसा लगाने को राजी नहीं था तब बेटे की फिल्म के लिए खुद धर्मेंद्र आगे आए थे और उन्होंने इस पर अच्छी खासी रकम खर्च की थी. इसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस से बजट का आठ गुना बटोर ले गई थी.

सनी की इस फिल्म पर धर्मेंद्र ने लगाए थे पैसे

यहां हम आपसे जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘घायल’. ये पिक्चर 22 जून 1990 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था तो वहीं धर्मेंद्र इसके प्रोड्यूसर थे. ये 1990 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन के 2 महीने बाद दिखीं पहली पत्नी प्रकाश कौर, मां का हाथ पकड़कर चलते दिखे सनी देओल

कमाए थे बजट से आठ गुना ज्यादा

36 साल पहले रिलीज हुई ‘घायल’ में सनी देओल के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि ने लीड रोल निभाया था. फिल्म का हिस्सा अमरीश पुरी, मौसमी चटर्जी, राज बब्बर, ओम पुरी और कुलभषण खरबंदा जैसे बेहतरीन कलाकार भी थे. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी को धर्मेंद्र ने खुद राजी किया था, क्योंकि पहले उन्होंने इसमें काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

सनी देओल की इस एक्शन फिल्म को बनाने में 2.5 करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस पिक्चर ने 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि इसकी वर्ल्डवाइड कमाई बजट से आठ गुना ज्यादा कुल 20 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.