YIL Trade Apprentice 2026: सरकारी सेक्टर में टेक्निकल ट्रेनिंग और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) ने साल 2026 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस का मौका दिया है. इस भर्ती के तहत देशभर में मौजूद ऑर्डनेंस और ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्रियों में कुल 3,979 अप्रेंटिस लिए जाएंगे. इसमें आईटीआई पास और बिना आईटीआई दोनों तरह के कैंडिडेट्स को मौका मिलेगा.
यंत्र इंडिया की यह भर्ती 59वें बैच के लिए की जा रही है जिसमें युवाओं को अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत स्किल बेस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा. जिससे कैंडिडेट्स को आर्थिक सहारा मिल सकेगा.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 3 मार्च 2026 रात 11:59 बजे तक चलेगी. इच्छुक कैंडिडेट्स को यंत्र इंडिया की भर्ती से जुड़ी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसके बाद फॉर्म में जरूरी जानकारी भरकर फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
कितने पद, किसके लिएइस भर्ती में कुल 3,979 पद रखे गए हैं. इनमें से 2,843 पद एक्स-आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए हैं. जबकि 1,136 पद नॉन-आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए तय किए गए हैं. ट्रेनिंग देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित फैक्ट्रियों में दी जाएगी.
क्या होनी चाहिए योग्यता?नॉन-आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. जिसमें कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए. साथ ही मैथ्स और साइंस में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
वहीं एक्स-आईटीआई कैंडिडेट्स को एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. आईटीआई में भी कम से कम 50 फीसदी नंबर जरूरी हैं. साथ ही 10वीं में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 200 रुपये प्लस जीएसटी फीस देनी होगी. एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए फीस 100 रुपये प्लस जीएसटी रखी गई है. फीस का पेमेंट ऑनलाइन मोड से किया जाएगा. सिलेक्टेड अप्रेंटिस को हर महीने 8,200 से 9,600 रुपये तक स्टाइपेंड मिलेगा.
कैसे होगा सिलेक्शनकैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो अंकों के हिसाब से बनेगी. सिलेक्शन फैक्ट्री वाइज और ट्रेड वाइज होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कराया जाएगा. जो युवा गवर्नमेंट सेक्टर में ट्रेनिंग के साथ करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यंत्र इंडिया की यह भर्ती एक अच्छा मौका मानी जा रही है.
और पढ़ें: NEET UG 2026: टॉप करने के लिए आखिरी 4 महीने, जान लें कैसे करें अपनी तैयारी