हर इंसान के पास दिमाग होता है, लेकिन उसका सही इस्तेमाल कुछ ही लोग कर पाते हैं. दरअसल, जीवन में कई बार ऐसे पल आते हैं, जिसमें लोग फंस जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि उस समस्या से कैसे बाहर निकला जाए. यही वो पल होता है जब इंसान को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है, जिसके बाद वो अपनी समस्या से निजात पा सकता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदा अपने दिमाग का एकदम सही इस्तेमाल करता हुआ नजर आता है. उसने मुश्किल हालात में बिना घबराए अपनी सूझबूझ और समझदारी से समस्या का हल निकाल लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की नहर के ऊपर लगी पतली सी पाइप के ऊपर कैसे चलकर उस पार जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसी समय दूसरी साइड से एक लड़का आते हुए दिखाई देता है. अब मुश्किल ये हो गई कि आखिर दोनों कैसे उस पार जा पाएंगे. ऐसे में लड़के ने दिमाग लगाया, वो पाइप को पकड़ कर उल्टा लटक गया, जिसके बाद लड़की आराम से पाइप पर चलते हुए दूसरी साइड पहुंच गई. इसके बाद लड़का फिर से पाइप के ऊपर आ गया और आराम से चलते हुए इस पार आ गया. हालांकि इस दौरान ऐसा भी लगा कि वो नीचे पानी में गिर जाएगा, क्योंकि वो चढ़ नहीं पा रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ये भी पढ़ें:गजब! कुत्तों की पॉटी उठाने का काम करता है ये शख्स, हर साल कमाता है 29 लाख रुपये
लाखों बार देखा जा चुका वीडियोइस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @pmcafrica नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘वह यहां क्या साबित करने की कोशिश कर रहा था?’. एक मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 49 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘लड़के ने एक लड़की की खुशी के लिए लगभग खुद को कुर्बान कर दिया’, तो कुछ यूजर्स लड़के की हरकत देख हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वह बस एक जेंटलमैन बनने की कोशिश कर रहा है, अगर वह ऐसा नहीं करता तो कोई भी आगे नहीं बढ़ता. इसलिए कभी-कभी आपको बस शांति बनाए रखने की जरूरत होती है’.
यहां देखें वीडियोBathong 🙆♂️.. what is it that he was trying to prove here 🤔 pic.twitter.com/eI9OASrFtP
— Peché Africa 🇿🇦 (@pmcafrica)