Delhi Weather: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम, जान लें IMD का अपडेट
TV9 Bharatvarsh January 26, 2026 06:42 AM

दिल्ली में लगातार बदलते मौसम के बीच गणतंत्र दिवस पर आसमान साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह के समय तापमान में कमी आएगी जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड महसूस होगी. 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 27 जनवरी को बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हालांकि हवा की गुणवत्ता में अस्थायी रूप से सुधार हुआ है, लेकिन अगर बारिश के बाद शुष्क स्थिति लौटती है तो शहर को फिर से प्रदूषण के बढ़ने का सामना करना पड़ सकता है.

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 27 जनवरी हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में 26 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है , लेकिन सुबह के समय ठंड और हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं दिन में दोपहर बाद हल्के बादल छा सकते हैं. वहीं अधितम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

27 और 28 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश के आस-पास के मैदानी इलाकों में हल्की/मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से झोंके आने और ओलावृष्टि होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी, 2026 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है.

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली कड़कने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.