Unlimited 5G Data चाहिए लेकिन 200 रुपए से कम कीमत में कोई भी Recharge Plan नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, हम आज आप लोगों को बताएंगे कि एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी भी है जो कम बजट में अनलिमिटेड 5जी डेटा तलाश रहे ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती है. इस कंपनी का नाम है Reliance Jio, अगर आपके पास जियो कंपनी की प्रीपेड सिम है तो आपको कंपनी का 198 रुपए वाला प्लान पसंद आ सकता है.
Jio 198 Plan Detailsइस जियो रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस ऑफर करता है. डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps कर दी जाएगी.
Jio 198 Plan Validityइस प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी आप लोगों को 14 दिन की वैलिडिटी देगी. डेली 2 जीबी डेटा के हिसाब से देखा जाए तो ये प्लान आप लोगों को कुल 28 जीबी डेटा ऑफर करेगा. अगर आप भी कंपनी के 5जी नेटवर्क एरिया में है और आपके पास 5जी फोन है तो आपको इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ कंपनी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देती है जैसे कि आपको इस रिचार्ज प्लान के साथ जियो टीवी और जियो क्लाउड स्टोरेज का बेनिफिट मिलेगा.
Airtel Unlimited 5G Data Plan Priceएयरटेल कंपनी के पास 200 रुपए से कम कीमत में अनलिमिटेड 5जी वाली प्लान उपलब्ध नहीं है, कंपनी का सबसे सस्ता प्लान आप लोगों को 349 रुपए का मिलेगा. इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर करता है.
इस प्लान में अंतर ये है कि ये प्लान 14 के बजाय 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. अगर आपके पास कंपनी की प्रीपेड सिम है तो आप इस प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं, अनलिमिटेड 5जी का फायदा आपको कंपनी के 5जी नेटवर्क एरिया में मिलेगा. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इसके लिए आपके पास 5जी फोन भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Jio Plan: 75 रुपए में 23 दिन चलेगा ये सस्ता रिचार्ज प्लान, चेक करें बेनिफिट्स