ये AI वीडियो है… यमुना में सरस्वती मूर्ति विसर्जन को लेकर AAP के आरोप पर BJP का पलटवार
TV9 Bharatvarsh January 27, 2026 06:42 AM

दिल्ली में यमुना नदी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. एक तरफ जहां रेखा सरकार यमुना की सफाई का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ AAP इसे झूठा करार देते हुए सरकार पर हमलावर है.

इस बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने यमुना नदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है. इस वीडियो में काफी ज्यादा झाग नजर आ रहा है, साथ ही एक मांग सरस्वती की मूर्ती बहती दिखाई दे रही.

‘एक झूठ से देवी देवताओं की ये दुर्गति हो रही’

अपनी पोस्ट के कैप्शन में सौरभ भारद्वाज ने लिखा ‘देखिए रेखा जी,आपने कहा था आपने यमुना साफ कर दी और भोले भाले लोग यमुना में विसर्जन करने लगे. आपके एक झूठ से हिंदू देवी देवताओं की ये दुर्गति हो रही है. इस वीडियो के जरिए AAP नेता ने एक बार फिर से बीजेपी पर यमुना की सफाई को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

देखिए रेखा जी

आपने कहा था आपने यमुना साफ़ कर दी , और भोले भाले लोग यमुना में विसर्जन करने लगे । आपके एक झूठ से हिंदू देवी देवताओं की ये दुर्गति हो रही है ।

pic.twitter.com/Uj6MgpngBl

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk)

BJP का पलटवार

वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा यमुना में मां सरस्वती की मूर्ति को दिखाते हुए वीडियो शेयर करने पर बीजेपी का बयान सामने आया है. पार्टी ने इसके झूठा करार दिया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सरस्वती जी की मूर्ति को बहते हुए दिखाने वाला यह वीडियो पूरी तरह से AAP द्वारा बनाया गया एक एआई (AI) वीडियो है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सामान्यतः किसी भी नदी में पानी या फिर झाग एक ही दिशा में बहता है, जबकि इस वीडियो में पानी दोनों दिशाओं से बहता हुआ दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं और ये इसे AI से बनाया गया है. उन्होंने AAP पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया.

‘झाग आ गया’

इससे पहले रविवार (26 जनवरी) को भी सौरभ भारद्वाज ने यमुना का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि ‘झाग आ गया’. उन्होंने कपिल मिश्रा के 29 अक्टूबर 2025 वाला एक पोस्ट भी याद दिलाया जिसमें कपिल ने लिखा था कि केजरीवाल गया झाग गया. इस वीडियो में सफेद प्रदूषित झाग तैरता दिखाई दे रहा है.

झाग आ गया https://t.co/ympMYvyE51 pic.twitter.com/nZWvjrDN99

— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk)

कपिल मिश्रा ने कही थी ये बात

दरअसल कपिल मिश्रा ने कहा था कि केजरीवाल गया, झाग गया. इस बार यमुना में कोई झाग नहीं है. मुख्यमंत्री ने खुद हर घाट का दौरा किया है. दिल्ली में अब तक ऐसी अच्छी सरकार सत्ता में नहीं आई थी. जिन लोगों ने यमुना को प्रदूषित किया और छठ पर पाबंदी लगाई, दिल्ली की जनता ने अब उन्हें ही बैन कर दिया है. उन्होंने यमुना नदी को साफ करने के लिए मौजूदा सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए दावा किया था कि वर्तमान में नदी में बिल्कुल भी जहरीला झाग नहीं है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.