Ajit Pawar Plane Crash : कौन थे अजीत पवार का जेट उड़ाने वाले कैप्टन सुमित कपूर, Learjet का माना जाता था Expert
Webdunia Hindi January 29, 2026 01:43 AM

Who were Captains Sumit Kapoor : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पुणे के बारामती में लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई है। विमान को पायलट कैप्टन सुमित कपूर और को-पायलट शांभवी पाठक उड़ा रहे थे। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, 2 पायलट और 1 महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई। मीडिया खबरों के मुताबिक कैप्टन सुमित कपूर विमानन जगत के बहुत पुराने खिलाड़ी थे। उनके पास 16,000 घंटे से अधिक उड़ान भरने का विशाल अनुभव था।

ALSO READ: Ajit Pawar Plane Crash : कौन थीं अजित पवार का प्लेन उड़ाने वाली कैप्टन शांभवी पाठक, 25 साल उम्र में दर्दनाक मौत, कितने साल का था अनुभव, MP से क्या था कनेक्शन, कैसे भरी थी सपनों की उड़ान

Learjet के विशेषज्ञ थे

विमान की कमान कैप्टन सुमित कपूर के हाथों में थी, जो इस फ्लाइट के 'पायलट-इन-कमांड' थे। सुमित कपूर ने सहारा, जेट एयरवेज और जेटलाइन जैसी बड़ी एयरलाइंस में काम किया था। उन्हें बिजनेस जेट्स, विशेष रूप से 'लीयरजेट' (Learjet) उड़ाने का विशेषज्ञ माना जाता था। सुमित कपूर दिल्ली के रहने वाले थे। विमान कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें एक 'बेहतरीन इंसान और भरोसेमंद साथी' बताया है।

ALSO READ: Ajit Pawar Plane Crash : क्या था 70,000 करोड़ का सिचाई घोटाला, कैसे जुड़ा था अजित पवार का नाम

जांच में क्या आया सामने

महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) और AAIB इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मानवीय चूक थी या कोई तकनीकी खराबी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक हादसे के समय दृश्यता (visibility) काफी कम थी। मीडिया खबरों के मुताबिक वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) बुधवार को बारामती हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जांच करेगा।

ALSO READ: OpenAI ने लॉन्च किया Prism, अब विज्ञान की दुनिया में भी क्रांति लाएगा AI, जानिए Free में कैसे बनेगा आपका हेल्पर

कैसे लगी विमान में आग

मीडिया खबरों में यह भी सामने आया कि पायलट ने रनवे न दिखने के कारण एक बार 'गो-अराउंड' (लैंडिंग टालकर दोबारा चक्कर काटना) भी किया था। जब पायलट दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, तभी विमान रनवे के पास नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया। टकराते ही विमान में भीषण आग लग गई और कई धमाके हुए। Edited by : Sudhir Sharma

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.