Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women: गुजरात जायंट्स ने शुक्रवार (30 जनवरी) को वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया। बता दें कि यह पहली बार है जब गुजरात ने इस टूर्नामेट में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है।
इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरूआत खराब रही औऱ 37 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाला और साथी खिलाड़ियों के साथ अहम साझेदारियां की। लेकिन कोई और खिलाड़ी ज्यादा योगदान नहीं दे पाया।
हरमनप्रीत ने 48 गेंदों में नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के जड़े। ऐसा पहली बार हुआ है जब हरमनप्रीत के अर्धशतक के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं संजीवन संजाना ने 26 रन और अमेलिया केरन 20 रन बनाए।
गुजरात के लिए सोफी डिवाइन औऱ जॉर्जिया वेहरहैम ने 2-2 विकेट, काशवी गौतम, एश्ले गार्डनर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 25 रन और अनुष्का शर्मा ने 33 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेहरहैम ने चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रन जोड़ेष।
A memorable victory! @Giant_Cricket clinch a thrilling contest by runs to book their place in the #TATAWPL 2026 playoffs Scorecard https://t.co/0ABkT4KS2M #KhelEmotionKa | #GGvMI pic.twitter.com/1yRtDxVoxy
mdash; Women#39;s Premier League (WPL) (@wplt20) January 30, 2026गार्डनर ने 28 गेंदों में 46 रन और वेहरहैम ने 26 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने 2 विकेट, नेट साइवर-ब्रंट और शबनीम इस्माइल ने 1-1 विकेट लिया।