Steve Smith: ऑस्ट्रेलियन ओपन में हीरो बने स्टीव स्मिथ, महिला को बचाया
Sanjeev Kumar January 31, 2026 11:23 AM

Steve Smith Saves Women: स्टीव स्मिथ के नाम का डंका क्रिकेट के मैदान पर तो खूब बजा है. लेकिन, फिलहाल वो हीरो ऑस्ट्रेलियन ओपन में बने हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन की कोर्ट पर स्टीव स्मिथ ने अपनी हीरोगिरी टेनिस रैकेट से नहीं बल्कि एक महिला को बचाकर दिखाई है. उन्होंने अपनी सूझबूझ और फुर्ती से महिला को गिरने और घायल होने से बचाया है. स्टीव स्मिथ के इस कारनामे की जमकर प्रशंसा हो रही है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.