शरारा-गरारा और प्लाजो में क्या होता है अंतर, आप भी खरीदने में नहीं करती हैं ये गलती
TV9 Bharatvarsh January 31, 2026 03:42 PM

फैशन में बदलाव आते रहते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कई बार पुराने आउटफिट डिजाइन को नए तरीके से पेश किया जाता है. भारत में पहने जाने वाले ट्रेडिशनल अटायर्स में भी समय के साथ काफी चेंजेस आए हैं. स्लैक्स, शॉर्ट्स और पैंट जैसे आउटफिट्स की बात करें तो सबसे ज्यादा पॉपुलर अटायर स्टाइल में शरारा, गरारा और प्लाजो खूब पहने जाते हैं. पहली नज़र में ये तीनों ट्राउजर देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन इनमें काफी फर्क होता है. जिनमें ओवरऑल कटिंग, स्टिचिंग. फ्लेयर की डिटेलिंग आदि. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कई बार लोगों को शरारा, गरारा और प्लाजो में फर्क करना थोड़ा सा कन्फ्यूजन भरा हो जाता है. ऐसे में जान लेते हैं कि इन तीनों ट्राउजर में आप कैसे फर्क कर सकते हैं.

खास मौके के लिए आप भी शॉपिंग करने का मन बना रही हैं और आपको शरारा, गरारा या फिर प्लाजो बेस्ड कोई सेट खरीदना है तो तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है, क्योंकि इसमें इन तीनों तरह के बॉटम्स को डिजाइन के बेस्ड पर डिफ्रंशिएट किया गया है. जिससे आप आसानी से गरारा और शरारा के साथ ही पलाजो सूट में बारीकी से अंतर कर पाएंगी. तो चलिए जान लेते हैं.

शरारा की डिटेलिंग

जब आप शरारा पहनेंगी तो ये देखने में बिल्कुल एक स्कर्ट जैसा लुक देता है, लेकिन ये ट्राउजर ही होता है. दरअसल शरारा एक फ्लेयर्ड चौड़ी बॉटम वाली पैंट होती है, जिसमें कमर पर फिटिंग होती है और ग्लूट्स के पास से ए लाइन में फ्लेयर होता है. ये इसे घाघरा जैसा लुक देता है.

फ्लेयर पैटर्न: शरारा की खासियत होती है कि ये एक ही कपड़े से बना होता है यानी बीच में कोई कट नहीं रहता है और इसकी कटिंग में फ्लेयर पैटर्न जहां से भी शुरू होता है, वहां से लगातार आगे की तरह फैला हुआ यानी ए लाइन में होता है.

यूज किया जाने वाला फैब्रिक: शरारा को बनाने के लिए आम तौर पर जॉर्जेट, शिफॉन, साटन या क्रेप जैसे फैब्रिक का यूज किया जाता है ताकि इसका फ्लेयर खुला-खुला रहे और फ्लोई लुक दे.

पहनने के तरीके: शरारा को अक्सर लंबी कुर्ती के साथ कैरी किया जाता है. हालांकि कई बार इसे नी लेंथ कुर्ती और पेपलम टॉप के साथ भी कैरी करते हैं.

गरारा की डिटेलिंग

मुगल काल के दौरान गरारा काफी पॉपुलर हुआ और आज भी ये भारतीयों के बीच पसंद किया जाता है. खासतौर पर गरारा को फंक्शन आदि में ज्यादा कैरी करते हैं. ये भी फ्लेयर्ड होता है, लेकिन इसमें घुटनों तक फिटिंग होती है और उसके बाद फ्लेयर होता है. ज्यादातर गरारा को 2 टुकड़ों में कटिंग किया जाता है. ऊपरी नी वाला हिस्सा और फिर नीचे के हिस्से में प्लीटेड डिटेलिंग से फ्लेयर यानी घेर तैयार किया जाता है.

स्टिचिंग में फर्क: शरारा में एक बार फ्लेयर शुरू होकर ए लाइन में चलता है तो वहीं गरारा में ऊपरी हिस्सा फिट होने के साथ घुटने से ये फैला हुआ होता है.

हैवी लुक: गरारा पर अक्सर जरी का वर्क, गोटा पट्टी का काम आदि किया जाता है और ये ज्यादा हैवी लुक देता है, इसलिए इसे शादी जैसे मौकों पर ज्यादा पहना जाता है.

ऐसे करते हैं कैरी: गरारा को अक्सर शॉर्ट कुर्ती के साथ कैरी किया जाता है, जिसकी लंबाई हाफ थाई तक होती है. इसके अलावा महिलाएं शॉर्ट फ्रॉक और अंगरखा कुर्ती के साथ भी गरारा कैरी करती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

प्लाजो का ऐसा रहता है लुक

अगर हम बात प्लाजो की करें तो ये शरारा और गरारा दोनों के कॉम्बिनेशन से बना है यानी ये इन दोनों बॉटम का मॉर्डन डिजाइन है. ये एक तरह से वेलवाटम पैंट्स होती है जो पहनने में काफी आरामदायक रहती है और इसे ट्रेडिशनल के साथ ही फ्यूजन तरीके से भी कैरी किया जा सकता है.

कटिंग में फर्क: प्लाजो शरारा जैसा ही होता है, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा फ्लेयर्ड न होकर कटिंग A लाइन की बजाय थोड़ी सीधी होती है.

फैब्रिक: प्लाजो में कॉटन के अलावा रेयॉन, लिनन या फिर मिक्स फैब्रिक से बनाया जाता है. इसको कंफर्ट के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

मॉर्डन लुक: प्लाजो पैंट्स मॉडर्न फैशन से इंस्पायर है. इन्हें कैजुअल ओकेजन पर स्टाइल कर सकते हैं, क्योंकि इनमें या तो कढ़ाई बहुत कम होती है या फिर बिल्कुल नहीं होती.

फ्यूजन लुक: प्लाजो में ज्यादातर लोग प्योर एथनिक की बजाय फ्यूजन लुक क्रिएट करते हैं. इसके साथ मैचिंग क्रॉप टॉप से लेकर लॉन्ग श्रग कैरी किए जाते हैं जैसे को-ऑर्ड सेट.

ये भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस हैं सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा, यहां देखें एक से बढ़कर एक लुक

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.