NEET छात्रा की मौत का सच आएगा सामने, सरकार ने उठाया ये कदम
TV9 Bharatvarsh January 31, 2026 06:43 PM

पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की आत्महत्या के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई है. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया है. ताकि आत्महत्या के कारणों, कथित दबाव और इससे जुड़े सभी पहलुओं की निष्पक्ष व गहन जांच हो सके. इस बात की जानकारी खुद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी है.

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है. घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए.

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है। घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।

— Samrat Choudhary (@samrat4bjp)

सरकार और उनके मंत्रियों की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि पूरे मामले में शामिल आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.पुलिस को पूरी ऑपरेशनल आजादी दी गई है. जो भी जिम्मेदार होगा, उसे हर हाल में जेल भेजा जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

बिहार की राजधानी पटना में 7 जनवरी को NEET की तैयारी कर रही छात्रा शंभू हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली थी. तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. छात्रा करीब 3 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही, जहां उसका इलाज होता रहा. हालांकि 10 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया था.

परिवार ने यौन उत्पीड़न और हत्या को छुपाने का आरोप लगाया था, परिजन बताते हैं कि छात्रा के शरीर पर चोट के निशान थे और कमरे की स्थिति भी ठीक नहीं थी.

बाद में हुई थी सॉल्ट की पुष्टि

शव के पोस्टमार्टम में सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टि नहीं हुई थी. इसके बाद परिजनों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद 6 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया. इसके ठीक दो दिन बाद खुद पुलिस ने माना था कि सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. उसके कपड़ों पर पुरुष के स्पर्म (semen) मिले, जिससे सेक्सुअल असॉल्ट का शक मजबूत हुआ. पूरे मामले की जांच SIT ने की है. हालांकि परिवार इस जांच से खुश नहीं है. यही वजह है कि अब राज्य सरकार ने सीबीआई को मामला देने का मन बनाया है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.