बालों को बनाना है मखमली, घर पर बनाएं ये मैजिकल तेल
Manasi Singh July 27, 2024 11:27 AM

क्या आप भी अपने बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं? यदि हां, तो अपने रेगुलर ऑयल को घर में बनाए गए इस ऑयल से रिप्लेस करके देखें. घर पर बनाया जाने वाला ये ऑयल आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है. इस ऑयल को रेगुलरली इस्तेमाल करने से आप बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं. आइए इस ऑयल को बनाने के ढंग के बारे में जानते हैं.

घर पर कैसे बनाएं तेल?

घर पर ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले कोकोनट ऑइल को गर्म कर लीजिए. अब आपको गर्म नारियल के ऑयल में आंवला और करी पत्ता एड करना है. इसके बाद आप इसमें मेथी दाने और कलौंजी भी डाल दीजिए. अब इस मिक्सचर में एक बार उबाल आने दीजिए और फिर गैस बंद करके इसमें हिबिस्कस फ्लावर पाउडर या फिर हिबिस्कस फ्लावर एड कर दीजिए.

इस्तेमाल करने का ठीक तरीका

जब ऑयल ठंडा हो जाए तो आप इसे कांच के कंटेनर में छानकर स्टोर करके रख सकते हैं. आप इस ऑयल को 6-8 महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि आपको इस ऑयल को अपने बालों पर अच्छी तरह से लागू करना है. दो से तीन घंटे के बाद हेयर वॉश कर आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देख पाएंगे.

मिलेंगे लाभ ही फायदे

दादी-नानी के जमाने से यूज की जाने वाली औषधीय गुणों से भरपूर ये सभी चीजें आपकी हेयर हेल्थ के लिए काफी अधिक लाभ वाला साबित हो सकती हैं. हेयर फॉल और डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए इस ऑयल को इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं घर पर बने इस नेचुरल ऑयल को यूज करने के बाद आपके बाल काफी अधिक सिल्की हो जाएंगे.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.