मेरठ में पशुपतिनाथ मंदिर की कांवड़ हो रही तैयार
Garima Singh July 27, 2024 11:27 AM

अयोध्या के राममंदिर कांवड़ के साथ ही मेरठ में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की कांवड़ तैयार हो रही है. 51 किलो की कांवड़ को शिवभक्त स्वयं तैयार कर रहे हैं. कांवड़ को बनाने में लगभग 2 लाख रुपये का खर्च आ रहा है. जिसे शिवभक्तों ने स्वयं वहन किया है. कांवड़ रविवा

20 दिन से अधिक समय में तैयार

 

पशुपतिनाथ मंदिर की पूरी झलक आएगी नजर

मेरठ में हिंदू महासभा के निर्देशन में युवा स्वयं ये कांवड़ बना रहे हैं. 13 फुट ऊंची इस कांवड़ को तैयार करने में पूरे 20 दिन से अधिक का समय लगा है. कांवड़ को युवाओं ने अपने हाथों से तैयार किया है. कांवड़ में हूबहू नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की कलाकारी को उकेरा गया है. अंदर पंचमुखी भोलेनाथ विराजमान हैं. बाहर नंदी और भोलेनाथ के रुद्रगण हैं.

कांवड़ में होंगे पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन

 

कांवड़ को भिन्न-भिन्न भागों में बनाया जा रहा है

कांवड़ को तैयार कर रहे अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि 13 फुट ऊंची और 13 फुट लंबी और चौड़ी कांवड़ तैयार हो रही है. कांवड़ को लकड़ी, रूई, कपड़ा, थर्माकोल, रेशम के कपड़े, सजावटी सामान, रंगीन लाइटों से सजाया जा रहा है. जिससे पशुपतिनाथ मंदिर का पूरा दृश्य उकेरा जा सके. केके इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी कांवड़ बना रहे हैं.

स्कूल से आकर देते श्रमदान

 

कांवड़ को पूरी तरह गुलाबी रंग से सजाया जा रहा

ये विद्यार्थी दिन में विद्यालय में जाकर पढ़ते हैं. विद्यालय से आकर कांवड़ बनाते हैं. केके इंटर कालेज के नौवीं कक्षा में पढ़ रहे निखिल राजपूत वह डी,एन कॉलेज इंटर कक्षा में पढ़ने वाले पीयूष राजपूत बताते हैं कि हम आठ लोग मिलकर पशुपतिनाथ मंदिर वाली कांवड़ तैयार कर रहे हैं. कांवड़ बनाने से पहले हमने मंदिर और उसका पूरा इतिहास जाना जिससे कोई गलती न हो. सभी लोग विद्यालय और कालेज से आने के बाद कांवड़ तैयार करने में लग जाते हैं,और फिर रात 12 बजे तक बनाते हैं.पहली बार हम कोई कांवड़ बना रहे हैं.

प्रशासनिक नियमों का पालन करके कांवड़ निर्माण

 

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की थीम पर बन रही

डीएन इंटर कालेज से बीकाम कर रहे मयंक राजपूत बताते हैं हम हर वर्ष कांवड़ यात्रा करते हैं,लेकिन कांवड़ पहली बार बना रहे हैं. इसलिए कुछ अलग करने का सोचकर ही पशुपतिनाथ मंदिर वाली कांवड़ बनाने का फैसला लिया. इस कार्य में,राहुल राजपूत यश राजपूत, किशन राजपूत सोनू भाटी,जतिन राजपूत और कृष राजपूत भी उनकी सहायता कर रहे हैं. प्रशासन के निर्देशानुसार नियमों का पालन कर कांवड़ बना रहे हैं.

 
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.