गुड न्‍यूज: लिंक ट्रेन के झंझट से मिल जाएगी मुक्ति
Garima Singh July 27, 2024 11:27 AM

Circuit special trains on festivals: यात्रियों की सहूलयित के लिए रेलवे नया प्रयोग करने जा रहा है. त्योहारों और भीड़भाड़ के समय सर्किट (सर्कुलर) ट्रेनें चलाने की तैयारी है. यात्रा प्रारम्भ करने के बाद ये ट्रेनें जरूरी स्टेशनों का चक्कर लगाते हुए वापस आएंगी. इससे अधिक से अधिक शहर और यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. सर्कुलर रूट के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को मुफीद बताया जा रहा है.

सर्किट ट्रेन की प्रबंध को ऐसे समझें. अभी यदि गोरखपुर से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, तो वह मुंबई से वापस गोरखपुर आती है. लेकिन सर्किट ट्रेन का रूट ऐसा निर्धारित किया जाएगा कि मुंबई पहुंचने के बाद वहां से पुणे और कुछ और शहर होते हुए वापस गोरखपुर लौटेगी. इससे एक ही ट्रेन अधिकतम जरूरी स्टेशनों तक पहुंच जाएगी और अधिक यात्रियों को फायदा मिलेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे ने पिछले वर्ष 19 त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाईं थीं. इन ट्रेनों ने दशहरा-दीपावली और छठ पर कुल 532 फेरे लगाए थे. इस बार दशहरा से छठ तक 20 से 22 जोड़ी ट्रेन चलाए जाने की तैयारी है.

दरअसल, सीमित रैक होने से हर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना संभव नहीं है. ऐसे में यात्रियों को लिंक ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है. इससे पैसे के साथ ही समय की भी बर्बादी होती है. सर्किट ट्रेन के संचालन से इस तरह की परेशानी नहीं होगी.

स्पेशल ट्रेनों को टाइम टेबल में कर रहे शामिल 
गोरखपुर मुख्यालय ने छह स्पेशल ट्रेनों को स्थाई रूप से टाइम टेबल में शामिल करने की कवायद प्रारम्भ हो गई है. इन ट्रेनों की टाइमिंग और तिथि निर्धारित कर दी गई है. गोरखपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों को स्वीकृति दी गई है. इसमें गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से पनवेल, गोरखपुर से दिल्ली, गोरखपुर से अमृतसर और छपरा-आनंद विहार शामिल हैं. इस प्रबंध से हर बार स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए भिन्न-भिन्न रेलवे की अनुमति लेने की आवश्यकता नही होगी. पूर्व निर्धारित समय और तारीख के मुताबिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकेंगी.

ये ट्रेनें चलेंगी
गोरखपुर से बांद्रा     प्रत्येक शुक्रवार
गोरखपुर से दिल्ली   प्रत्येक गुरुवार
छपरा-आनंद विहार सोमवार, मंगलवार और गुरुवार
छपरा-अमृतसर      शुक्रवार
छपरा-पनवेल         गुरुवार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.