ISRO ज्वॉइन करने के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है, किन विषयों से पढ़ाई जरूरी?
एबीपी लाइव September 16, 2024 03:12 PM

Which Exam to pass to join ISRO: स्पेस में रुचि है और इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो शुरू से ही मैथ्स विषयों के साथ पढ़ाई करें. ये संस्थान ज्वॉइन करने के कई तरीके हैं और कई जगहों से संबंधित कोर्स किया जा सकता है पर एक बात ध्यान रखें कि एकेडमिक्स में बहुत अच्छा होना इस फील्ड में आने की पहली जरूरत है. बढ़िया स्कोर करके ही आप यहां के लिए सेलेक्ट हो सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बावजूद इंटरव्यू में आपके एकेडमिक रिकॉर्ड को देखा जाता है.

कैसे होती है शुरुआत

इसरो ज्वॉइन करने के कई तरीके हैं. एक ये कि आप संबंधित विषय से ग्रेजुएशन करें और फिर इसरो प्लेसमेंट के समय आपको सेलेक्ट करे. फंडामेंटल लेवल पर आपके पास 11वीं-12वीं में मैथ्स, फिजिक्स विषय होने चाहिए और कम से कम 75 प्रतिशत या इससे अधिक मार्क्स स्कोर करना जरूरी है.

रेलवे में निकली 8 हजार भर्तियों के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, ग्रेजुएशन पास है योग्यता 

यहां से करें ग्रेजुएशन

पहले तरीके के तहत जेईई पास करके संबंधित इंस्टीट्यूट जैसे आईआईएससी, आईआईटी या एनआआईटी में एडमिशन पाएं. बीटेक फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे विषयों से करें. सबसे तेज तरीका है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी में सेलेक्ट हो जाएं. यहां से इसरो अपनी जरूरत के मुताबिक कैंडिडेट्स का चयन हर साल करता है. हालांकि फिर वही बात की इसरो ज्वॉइन करना है तो सीजीपीए अच्छा होना चाहिए.

इसके अलावा ऊपर बताए गए संस्थानों से कोर्स पूरा करने के बाद बढ़िया एकेडमिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट्स का चयन इसरो में प्लेसमेंट के माध्यम से हो जाता है.

इसरो का टेस्ट पास करें और चयन पूरा हो जाएगा

इसके अलावा इसरो ज्वॉइन करने का एक और तरीका ये है कि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड टेस्ट साल में एक बार आयोजित करता है. आप बैचलर्स की डिग्री लेने के बाद इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. बैचलर लेवल पर भी मार्क्स अच्छे होने चाहिए.

ये कोर्स कर सकते हैं

बीटेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

बीटेक इन एवियॉनिक्स इंजीनियरिंग

बैचलर्स और मास्टर्स इन फिजिक्स

पीएचडी इन फिजिक्स

एमटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनेकिल और कंप्यूटर साइंस

पीएचडी इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

मास्टर इन एस्ट्रोनॉमी

पीएचडी इन एस्ट्रोनॉमी.

रेलवे में निकले 4 हजार पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत कर दें अप्लाई 

इन संस्थानों से कर सकते हैं कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरु

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस एंड टेक्नोलॉजी, थिरुवनंतपुरम

आईआईटी, खड़गपुर

आईआईटी, कानपुर

इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे

आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेंस, नैनीताल

फिजिकल रिसर्च लेबोरेट्री, अहमदाबाद.

12वीं के बाद कौन से कोर्स 

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के बाद बीई/बीटेक करके इस फील्ड में जान सकते हैं. इसके अलावा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना या स्टेट और सेंटर के बोर्ड बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट पास करके भी इस फील्ड में जा सकते हैं. हालांकि आगे बढ़ने के लिए कई लेवल पर परीक्षा पास करनी होगी. 

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे साक्षात्कार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.