एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, खिताबी मुकाबले में होगा चीन से सामना
newzfatafat September 17, 2024 01:42 AM

हुलुनबुइर, 16 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने यहां सोमवार को सेमीफाइनल 2 में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। मैच में भारत की ओर से उत्तम सिंह (13वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह ( 19वें, 45वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने गोल दागा, जबकि दक्षिण कोरिया की ओर से एक मात्र गोल जिहुन यांग (33वें मिनट) ने किया। अब भारतीय टीम मंगलवार को फाइनल में मेजबान चीन के खिलाफ खेलने उतरेगी। चीन ने सेमीफाइनल 1 मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।

मैच में भारतीय टीम पहले क्वार्टर से ही दक्षिण कोरिया पर हावी दिखी। 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। पहले हॉफ तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही। भारतीय हॉकी टीम ने तीसरे क्वार्टर में भी दक्षिण कोरिया के खिलाफ बढ़त बरकरार रखी। जरमनप्रीत सिंह ने 32वें मिनट पर शानदार गोल कर भारतीय टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। हालांकि अगले ही मिनट दक्षिण कोरिया ने वापसी की और गोल दागा। जिहुन यांग ने 33वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। भारत को तीसरा क्वार्टर खत्म होने से पहले एक पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसका फायदा उठाते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने इस मैच का दूसरा गोल दाग दिया। इससे भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-1 की बढ़त बना ली।

चौथे एवं अंतिम क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हर प्रयास को विफल कर दिया। कोरिया को अंतिम समय में पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सका। भारत ने 4-1 की जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.