उत्तर प्रदेश के एटा में बारिश के बाद आंखों में एलर्जी के बढ़े मरीज
Sneha Srivastava September 17, 2024 03:27 AM

उत्तर प्रदेश के एटा में बारिश तमाम आफत लेकर आई. एक ओर लोग जलभराव और कीचड़ से परेशान हो रहे हैं. दूसरी ओर रोंगों की चपेट में आ रहे हैं. आंखों में एलर्जी के रोगी बढ़े हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में उपचार के लिए 250 रोगी पहुंचे.

मेडिकल कॉलेज के नेत्र बीमारी विभाग में सुबह से ही काफी संख्या में रोगियों की भीड़ लगने लगी. रोगियों की आंखों में खुजली, लालिमा और पानी आने की समस्याएं थीं. जैसे-जैसे समय बढ़ता गया रोगियों की संख्या भी बढ़ती गई और दोपहर तक 250 तक ओपीड़ी पहुंची. डॉक्टर बारिश की वजह से एलर्जी होने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही कंजक्टिवाइटिस के रोगी भी पहुंचे. इनकी आंखों में सूजन, गंभीर लालिमा और दर्द की परेशानी थी.

नेत्र जानकार डाक्टर गुरुवचन सिंह ने कहा कि बारिश की वजह से आंखों में भी बीमारियां बढ़ी हैं. सबसे अधिक रोगी एलर्जी और कंजक्टिवाइटिस के आ रहे हैं. रोगियों की आंखों में खुजली, पानी आना, सूजन और दर्द जैसी परेशानियां हैं. परामर्श दिया जा रहा है कि डॉक्टरों को दिखाने के बाद ही कोई दवा आंखों में डालें. आंख शरीर का बहुत ही नाजुक अंग हैं, ढिलाई न बरतें. डॉक्टरों की राय पर ही रोगी दवाएं लें.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.