फुलपुर थाना क्षेत्र में बाजरे के खेत से बरामद युवक के शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
Richa Srivastava September 17, 2024 03:27 AM

आजमगढ़ जिले के फुलपुर थाना क्षेत्र में 11 सितंबर को बाजरे के खेत से बरामद पुरुष के मृतशरीर के मुद्दे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक हर्षित चौबे की मृत्यु बिजली का तार चोरी करते समय करंट लगने से हुई थी. इस मुद्दे में फूलपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने तीन आरोपियों को

इस मुद्दे में मृतक हर्षित चौबे के बाबा त्रिलोकी नाथ चौबे ने फूलपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर इल्जाम लगाया था कि गायब पोता मिल नहीं रहा है कहीं कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी. त्रिलोकी नाथ चौबे ने गांव के दो लड़कों नकुल और जगदीश पर शक भी जताया था. पुलिस ने मुद्दे में केस दर्ज कर इल्जाम की तलाश में जुटी थी.

12 सितंबर को इंजीनियर ने दर्ज कराया मुकदमा

वहीं 12 सितंबर को फूलपुर थाना क्षेत्र के अवसर अभियंता मनीष कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर इल्जाम लगाया कि 33/11 केवी विधुत उपकेन्द्र फूलपुर आजमगढ थाना फुलपुर कोतवाली फुलपुर आजमगढ़ कि 33/11 केवी उपकेन्द्र फूलपुर के 11 केवी अम्बारी फीडर मे पेषित गाँव पाण्डेय का पूरा मे पूर्व मे बन्द 33 केवी लाइन जो कि 132 केवी शाहगंज से आ रही है. का तार गांव के कुछ लोग चोरी करते है तथा पूछताछ करने पर कोई जानकारी भी नहीं मिलती है. इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज कराया गया था. पुलिस की इस विवेचना में जगदीश यादव, जियालाल और नकुल राजभर का नाम सामने आया.

शराब पीने के लिए काटा था बिजली का तार

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछतॉछ में कहा कि सात सितंबर को हम लोग सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंचे. जहां पर हम लोगों का दास्त हर्षित चौबे उर्फ शिवा जो कि गांव का ही रहने वाला है बैठा हुआ था. वह काफी चिंतित लग रहा था. हम लोगों ने शराब पी. जिसके बाद हम लोगों को और पीने की ख़्वाहिश थी. हम तीनो ने गांव के पास से जा रही 33 केवी बिजली के तार जिसमें करेन्ट नही आता है.

उसी बिजली के तार को काटकर बेंचने की योजना बनाए. इससे पूर्व भी जगदीश यादव और हर्षित चौबे तार काटकर अंबारी बाजार में जियालाल कबाड़ी के यहां बेंच चुके हैं. ऐसे में हर्षित चौबे ने पिलास की प्रबंध की और पास के पेड़ के सहारे एक छोर का सबसे ऊपर का तार काटकर नीचे गिरा दिया. हर्षित चौबे तार काट ही रहा था इतने में करंट आ गया.

इस करंट से हर्षित चौबे और नकुल राजभर को झटका लगा. हर्षित चौबे मौके पर ही बेहोश हो गया. जिसके बाद मौके से नकुल और जगदीश हर्षित को बाजरे के खेत में छिपाकर फरार हो गए. इस मुद्दे में पुलिस ने तीन आरोपियों जगदीश यादव , जियालाल और नकुल राजभर को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से बिजली का तार भी बरामद किया गया है. आरोपियों को कोर्ट भेजा जा रहा है जहां से कारावास रवाना किया जाएगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.