IND vs BAN: जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आपको…., केएल राहुल के खराब शॉट चयन पर जहीर खान ने लगाई जमकर फटकार
CricTracker Hindi September 20, 2024 04:42 AM
KL Rahul (Pic Source-X)

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से खेल के पहले दिन केएल राहुल ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 16 रन बनाकर वो आउट हो गए। उनका विकेट मेहदी हसन मिराज ने झटका। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस बात से काफी निराश है कि जब टीम इंडिया को केएल राहुल की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने अपना विकेट बांग्लादेश को तोहफे में दे दिया।

बता दें कि, केएल राहुल बल्लेबाजी करने तब उतरे थे, जब भारत ने दूसरे सेशन में 96 रन पर अपने पहले चार विकेट खो दिए थे। मेहदी हसन मिराज की गेंद पर केएल राहुल ने जाकिर खान को अपना आसान सा कैच दिया। जाकिर खान ने कोई भी गलती नहीं की और इस कैच को अच्छी तरह से पकड़ा।

जहीर खान ने क्रिकबज को बताया कि, ‘जब टीम को आपकी जरूरत होती है तब आप ऐसी पारी खेलते हैं कि आपकी टीम उस मुश्किल समय से बाहर आ जाए। टेस्ट में हमने ऐसा कई बार देखा है कि बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं और उसे हम सेट बल्लेबाज कहते हैं। राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ। भारत को उनकी जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब ऑफ स्पिनर की गेंद पर उन्होंने खराब शॉट खेल अपना विकेट खो दिया।’

रविचंद्रन अश्विन ने खेली भारतीय टीम की ओर से महत्वपूर्ण नाबाद शतकीय पारी

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 56 रन बनाए। उनकी यह पारी इसलिए महत्वपूर्ण रही क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और विराट कोहली छह रन बनाकर आउट हो गए थे। ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली थी। तमाम लोगों को केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

हालांकि मेजबान की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102* रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा 86* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 195* रन जोड़ दिए हैं। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

हार्दिक पांड्या इन 8 महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

ये 7 दिग्गज बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

विराट कोहली की दरियादिली, इस युवा को गिफ्ट में दिया अपना बैट

लग्जरी कार, आलीशान घर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

इन 7 टीमों ने अब तक एक भी बार नहीं खेली है चैंपियंस ट्रॉफी

Travis Head Net Worth: एक साल में इतने करोड़ कमाता है भारत का विलेन

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.