(अपडेट) मप्रः रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल दुनिया के टॉप- 3 स्कूल में शामिल
Udaipur Kiran Hindi September 20, 2024 11:42 AM

– Chief Minister डॉ. यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को दी बधाई

Bhopal , 19 सितंबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के शासकीय सीएम राइज विनोबा स्कूल ने इतिहास रच दिया है. शिक्षा में नवाचार करने के मामले में यह भारत का एक मात्र स्कूल है, जो दुनिया के टॉप- 3 स्कूलों में जगह बनाने में सफल रहा है. वैश्विक संस्था टी फॉर एजुकेशन द्वारा विश्व के 100 देशों के हजारों स्कूलों से प्राप्त प्रविष्टियों में से रतलाम के इस सरकारी विद्यालय का चयन इनोवेशन केटेगरी अवार्ड के लिए हुआ है. संस्था “टी फोर एजुकेशन“ द्वारा Thursday की इसकी घोषणा की गई है.

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल के विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की नवाचार श्रेणी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने Thursday देर शाम सोशल Media के माध्यम से कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.

Chief Minister डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि यह स्कूल विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में जगह बनाएगा. उन्होंने कहा कि State government विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए इस प्रकार की दूरदर्शी पहल को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है.

Thursday को दुनिया के टॉप- 3 स्कूलों में शामिल होने की घोषणा के बाद स्कूल में जश्न मनाया गया. इस दौरान प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा, डीईओ केसी शर्मा के साथ स्वयं भी जश्न में भागीदारी की. कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप ने सीएम राइज योजना के उद्देश्य, क्रियान्वयन और आगामी कार्य-योजना पर प्रकाश डाला.

उन्होंने विश्व स्तरीय विद्यालयों के निर्माण के शासन के प्रयासों की जानकारी देते हुए विनोबा स्कूल के नवाचारों को अनुकरणीय बताया. उन्होंने संस्था को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. उनके साथ स्टाफ, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने भी गरबा नृत्य और गीतों के माध्यम से जश्न मनाया. यहां एक घंटे तक जश्न चलता रहा और बच्चे और उनके अभिभावक फूल और गुलाल से होली खेलते हुए नाचते रहे.

गौरतलब है कि वैश्विक संस्था टी फॉर एजुकेशन द्वारा इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए विश्व भर के 100 देशों से हजारों आवेदन प्राप्त होते हैं. यह पुरस्कार पांच कैटेगरी कम्युनिटी कोलैबोरेशन, एनवायरमेंटल एक्शन, इनोवेशन, ओवरकमिंग एडवर्सिटी, फॉर सर्पोटिंग हेल्दी लाइव्स के लिए दिए जाते हैं. गत 13 जून को विनोबा स्कूल प्रथम 10 में चयनित किया गया था. लेकिन अब वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइस 2024 की इनोवेशन कैटेगरी में रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को ग्रेंज स्कूल यूके तथा स्टारफिश स्कूल थाईलैंड के साथ प्रथम तीन में चयनित किया गया है. अब 24 अक्टूबर को तीनों स्कूलों में से पहले स्थान के लिए एक स्कूल का चयन होगा. अगर रतलाम का स्कूल टॉप आता है तो 10000 यूके Dollar यानी 8 से 8.30 लाख रुपये स्कूल को मिलेंगे.

(Udaipur Kiran) तोमर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.