Lucknow : जेई समेत चार कार्यदायी संस्थाओं पर लगा पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना
Richa Srivastava September 20, 2024 12:27 PM
उत्तरप्रदेश, गायत्रीपुरम यूनिटी सिटी पार्क के ओपन जिम में व्यायाम करने गए विद्यार्थी अभिषेक की करंट से मृत्यु के बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने प्रकरण की जांच के लिए अपर नगर आयुक्त ललित कुमार तथा मुख्य अभियंता मनोज प्रभात की कमेटी बना दी है. कमेटी 24 घंटे के भीतर डिटेल रिपोर्ट देगी. अधिकरियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जांच में ऑफिसरों ने लाइट ठीक करने वाली ईईएसएल कंपनी, मेजर्स इकोसेंस एसोसिएट एवं प्रभात कंस्ट्रक्शन को घटना के लिए उत्तरदायी बताया. इन सभी पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. नगर आयुक्त ने इकोसेंस तथा प्रभात कंस्ट्रक्शन को जांच के बाद काली सूची में डालने का निर्देश दिया है. पर्यवेक्षक के लिए उत्तरदायी कार्यदाई संस्था के क्षेत्रीय अवर अभियंता कृष्ण कुमार, लाइनमैन शान कनौजिया, राम अनुज यादव तथा चंद्रशेखर भट्ट को जोन 7 के सभी कार्यों से हटा दिया गया है. पीड़ित परिवार को नगर निगम की तरफ से पांच लाख की आर्तिक सहायता दी गई है.
download 6 1

बड़े अधिकारी बचाए गए इस मुद्दे में निगम के बड़े अधिकारियों, इंजीनियरों को बचाया गया. मार्ग प्रकाश विभाग का काम देखने वाले नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदारी से बच रहे हैं. उनके ऊपर भी मार्ग प्रकाश की जिम्मेदारी थी. उनसे कोई प्रश्न उत्तर नहीं किया गया है. सहायक अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है. पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऑफिसरों ने ठीकरा संस्था पर फोड़कर बचाव कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने की थी कई शिकायतें

स्थानीय निवासियों ने पार्क में हाई मास्ट लाइट में करंट उतरने की कम्पलेन की थी. एई ईशान पाण्डेय, जेई कृष्ण कुमार, क्षेत्रीय लाइनमैन संतोष को कई बार हाईमास्टठीक करने के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा था लेकिन इंजीनियरों ने सुनवाई नहीं की. क्षेत्रीय पार्षद के कार्यालय में भी कम्पलेन की थी. खुले तार पर टेप तक नहीं चिपकाया. कर्मचारी ने हाईमास्ट की लाइट को मोड़कर पोल के ऊपर ही छोड़ दिया. पहले से खराब लाइट को ठीक ही नहीं की. उस पर नयी लगा दी. खुले तार की वजह से खंभे में करंट आ रहा था. करंट की चपेट में आने से विद्यार्थी की जान चली गई.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.