झारखंड में तेज धूप ने रांची सहित पूरे स्टेट में बढाया अधिकतम तापमान को…
Suman Singh September 20, 2024 01:27 PM

बंगाल की खाड़ी में में आए साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बीते तीन दिन पूरे राज्य में बारिश हुई. लेकिन 24 घंटे में ही मौसम फिर से गर्म हो गया है. झारखंड के अधिकतर जिलों में सुबह से तेज धूप निकल रही है.

इस तेज धूप ने राजधानी रांची सहित पूरे स्टेट में अधिकतम तापमान को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ चुका है. हालांकि, आज राज्य के कई हिस्से में मामूली बारिश की बात कही गई है.

बीते 24 घंटे में मानसून की गतिविधियां कमजोर रही हैं. कहीं-कहीं मामूली बारिश हुई है. आंकड़े में देखें तो सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में 16.8 एमएम बारिश हुई है.

जबकि सबसे अधिक तापमान की बात करें तो गोड्डा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 37.3 डिग्री पहुंच गया है. वहीं सबसे कम तापमान रांची जिले का रहा है. आंकड़ों में यहां का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री है. वहीं मौसम विभाग की माने तो 24 और 25 को बादल छाने और बारिश के आसार हैं.

बारिश नहीं, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में अभी मानसून की बारिश की आशा फिलहाल नहीं दिख रही है. लोकल डिस्टरबेंस से कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की बात तो नहीं कही है पर मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जरूर जारी किया है. 21 से लेकर 23 सितंबर तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं नजर आ रहा है. 24 और 25 को बादल छाने और बारिश के आसार हैं.

कैसा रहेगा आज का तापमान रांची सहित झारखंड के तापमान की बात करें तो जहां गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री था, वहीं आज 32 डिग्री तक पहुंचने की आसार है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री था तो आज 22 डिग्री रहने की आसार है. बारिश की बात की जाए तो कहीं-कहीं मामूली 20 से 25 मिमी की बारिश संभव है. रांची में 16 प्रतिशत अधिक बारिश इस बार रांची में मानसून काफी बढ़िया रहा है. यहां पर कुल मिलाकर 1158.1 (संभावित 971.2) मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 16 फीसदी अधिक है. जिस वजह से रांची के नदी और तालाब लबालब भरे हुए नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि राजधानी में काफी अच्छी बारिश हुई है. इससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा और गर्मी में पानी की परेशानी न के बराबर होगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.