एसी कोच में ठगों ने लगाया दिमाग, नकली गन दिखाकर की लूटपाट की कोशिश
Krati Kashyap September 20, 2024 04:27 PM

लालकुआं से आनंदविहार गुरुवार को जा रही (15059) ट्रेन के एसी कोच में पुरुष ने गन दिखाकर लूटपाट की प्रयास की. इससे कोच में हंगामा मच गया. आनन फानन में कोच में लूटपाट की सूचना मिलने पर पहुंचे टिकट कलेक्टर ने उससे गन छीन ली. आरोपी पुरुष को सुबह मुरादाबाद में जीआरपी के हवाले किया गया है. आरोपी के पास मिले बैग में कई एटीएम कार्ड, नशीली दवाइयां आदि सामान बरामद हुआ. पकड़ा गया आरोपी प्रज्जवलित सिन्हा फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है. ट्रेन के एसी कोच बी-2 में यह घटना हुई.

आरोपी प्रज्जवलित लालकुंआ से ट्रेन में सवार हुआ. उसका आनंद विहार तक तक रिजर्वेशन था. ट्रेन के कोच में हंगामा सुबह किसी समय हुआ. ट्रेन में सीआईटी जितेन्द्र केसरी भी टिकट चेक कर रहे थे. इस बीच कोच में शोर शराबे की आवाज सुनकर चेकिंग कर रहे जितेन्द्र भी वहां पहुंच गए. पुरुष के हाथ में गन देखकर एकबारगी वह भी घबरा गए. पर टीटीई ने उससे पूछताछ की तो उसने गन दिखा दी. गन वास्तविक नहीं थी. टीटीई के अनुसार यह एयर गन थी.

एनईआर के पीआरओ राजेन्द्र सिंह का बोलना है कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रज्जवलित सिन्हा पुत्र संजय सिन्हा हरियाणा के फरीदाबाद के बाल विद्या निकेतन की पावर हाउस कालोनी का रहने वाला है. उसके पास बैग में पांच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और नशे की दवाईयां मिली. सुबह मुरादाबाद में ट्रेन के पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. हालांकि दूसरी ओर जीआरपी के निरीक्षक रविन्द्र कुमार का बोलना है कि पुरुष के पास मिली गन एयरगन थी. सघन छानबीन के बाद उसे छोड़ दिया गया. शाम को उसके पिता उसे अपने साथ ले गए.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.