'3 खानदानों' पर PM मोदी ने मढ़ा आरोप तो बोलीं महबूबा- BJP को तो होना चाहिए शुक्रगुजार!
आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ September 20, 2024 06:42 PM

महबूबा मुफ्ती का बयान पीएम नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर आया है, जिसमें गुरुवार (19 सितंबर, 2024) को उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी ने सियासी फायदे के लिए क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को खतरे में डाला. कटरा में रैली क दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया था, "कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है. यानी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं. पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने जम्मू कश्मीर की पीढ़ियां बर्बाद की, हमारा खून बहाया...वही यह लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं."

नरेंद्र मोदी ने इससे पहले श्रीनगर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इन ‘तीन खानदानों’ का सियासी एजेंडा रहा है, जबकि बीजपी सबको जोड़ कर दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रही है. कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.