डायबिटीज से भी अंधे हो सकते हैं आप, जानें किन बातों का रखना चाहिए खयाल
एबीपी लाइव September 20, 2024 06:42 PM

डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी गंभीर बीमारी है. अगर इस बीमारी को कंट्रोल में रखना है तो आपको अपने खानपान और डाइट का खास ख्याल रखना पड़ेगा.आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण नौजवान युवक भी इस बीमारी का शिकार हो जा रहे हैं. अगर आप टाइप-2 के शिकार हैं तो आपके शरीर में यह कई छोटी-छोटी बीमारियों का घर बन जाएगा. और अगर वक्त रहते इसे अगर आप कंट्रोल में नहीं करते हैं तो यह खतरनाक रूप भी ले सकता है. ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने पर डायबिटीज मरीजों के आंखों पर इसके गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं. डायबिटीज मरीजों को अक्सर आंखों से जुड़ी डायबिटिक रेटिनोपैथी की दिक्कत हो जाती है. इसके कारण आप अंधेपन का शिकार हो सकते हैं. आइए विस्तार में जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव का तरीका. 

डायबिटिक रेटिनोपैथी क्यों खतरनाक

डॉक्टर कहते हैं कि डायबिटिक रेटिनोपैथी की बीमारी इतनी खतरनाक होती है कि आंखों की रोशनी तक छीन सकती है. इसकी वजह से अंधेपन के शिकार हो सकते हैं. डाबिटीज पेशेंट जो हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं और धूम्रपान करते रहते हैं, उन्हें इस बीमारी का सबसे ज्यादा रिस्क रहता है. WHO के मुताबिक, आंखों की अलग-अलग बीमारियों के बाद डायबिटिक रेटिनोपैथी दुनियाभर में अंधेपन की दूसरी सबसे बड़ी वजह है. इस बीमारी की चपेट में आने के बाद आंखों की रोशनी जाने का खतरा 50 प्रतिशत तक रहता है.
 
डायबिटिक रेटिनोपैथी बीमारी का कारण

नेत्र रोग विशेषज्ञों के अनुसार, डायबिटीज ऐसी खतरनाक क्रोनिक बीमारी है, जिसका असर शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ सकता है. ऐसे मरीज जिनका ब्लड शुगर का लेवल सामान्य से ज्यादा रहता है, उन्हें इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा रहता है. ये बीमारी सीधा रेटिना पर अटैक करती है और उसके फंक्शन को बिगाड़ देती हैं. अगर समय रहते इसके लक्षणों की पहचान और इलाज न कराया जाए तो अंधेपन की शिकायत आ सकती है.

बीफ या एनिमल फैट खाने से सेहत पर क्या होता है असर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
 
डायबिटिक रेटिनोपैथी बीमारी के लक्षण

धुंधला या कम दिखना
चक्कर आना
सिरदर्द की समस्या

WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
 
कैसे करें बचाव

हर 6 महीने में आंखों की जांच करवाएं.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें.
समस्या बढ़ने पर डॉक्टर के पास जाएं.
 
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Cancer: मल में दिखने लगा है कालापन तो ये कैंसर का हो सकता है संकेत, तुरंत करें ये काम

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.