उद्योगपतियों व निवेशकों की समस्याओं के समाधान और निवेश को प्रोत्साहित करने में सहायक हैं इन्वेस्टर समिट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Udaipur Kiran Hindi September 20, 2024 07:42 PM

– बैंगलौर, मुम्बई, कोयम्बटूर के साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर हुई समिट के आए हैं सकारात्मक परिणाम

– Chief Minister डॉ. यादव ने Kolkata समिट के लिये रवाना होने से पहले की Media से बातचीत

Bhopal , 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में Madhya Pradesh , सभी क्षेत्रों में विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन निरंतर जारी है. हमारा प्रयास है कि देश-विदेश के निवेशक और उद्योगपति Madhya Pradesh में निवेश करें और औद्योगिक गतिविधियों का संचालन करें. इससे प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने Friday को Madhya Pradesh में असीमित निवेश के अवसरों पर Kolkata में आयोजित सत्र में सहभागिता के लिए रवाना होने से पहले Chief Minister निवास में Media से बातचीत करते हुए कही.

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में हो रही इन्वेस्टर समिट से उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद, उनकी समस्याओं के समाधान और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए State government द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उनसे साझा करने का अवसर मिलता है. यह परस्पर संवाद, आपसी विश्वास-सुरक्षा और भविष्य की संभावनाओं का आधार बनता है. अब तक हुई इन्वेस्टर समिट का प्रदेश को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है. इसी क्रम में Bangalore और Mumbai के बाद अब Kolkata में इन्वेस्टर समिट आयोजित है.

27 सितम्बर को सागर में होगी इन्वेस्टर समिट

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि State government लघु उद्योग, मध्यम श्रेणी के उद्योग, फूड इंडस्ट्री, आईटी पार्क के माध्यम से युवाओं, महिलाओं सहित सभी के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से अभियान के रूप में गतिविधियां संचालित कर रही है. क्षेत्रीय स्तर पर जारी इन्वेस्टर समिट के आगामी क्रम में 27 सितंबर को सागर में समिट का आयोजन होगा. प्रदेश में कुटीर उद्योग के रूप में बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग घर-घर में होता था, सागर क्षेत्र की तो यह विशेष पहचान था. वर्तमान में सागर क्षेत्र में खनिज सेक्टर भी प्रमुख गतिविधि के रूप में उभरा है. इससे पहले Jabalpurऔर Gwalior में समिट आयोजित हो चुके हैं. क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित समिट के माध्यम से निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को क्षेत्रीय स्तर तक ले जाने में मदद मिली है. प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों के भूमि-पूजन और लोकार्पण का क्रम जारी है. साथ ही इन्वेस्टर समिट के माध्यम से हम उद्योगपतियों और निवेशकों को प्रदेश में आने के लिए आमंत्रित और प्रोत्साहित भी कर रहे हैं. इन प्रयासों का ही परिणाम है कि Madhya Pradesh में शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ा है और उद्योगपति प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह के साथ इच्छुक हैं.

औद्योगिक गतिविधियों के विस्तारीकरण और विविधिकरण के लिए प्रदेश में पर्याप्त अवसर उपलब्ध

Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जो उद्योगपति पहले से सक्रिय हैं, उनकी गतिविधियों के विस्तारीकरण और विविधिकरण के लिए भी प्रदेश में अवसर उपलब्ध हैं. State government सहयोगात्मक रूख के साथ सकारात्मक वातावरण निर्मित करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, खनन, वनीकरण एवं पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में गतिविधियों के विस्तार और विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.