Vastu Tips for Positive Energy: व्यक्ति की तरक्की में ऊर्जा या वातावरण का अहम रोल होता है. कहते हैं कि आदमी जिस माहौल या वातावरण में काम करता है, उसका असर उसके काम पर भी पड़ता है. कई बार आदमी कड़ी मेहनत करता है लेकिन इसके बावजूद भी उसे कामयाबी हासिल नहीं होती है. वास्तु के अनुसार, इसका एक कारण उसके आसपास की नेगेटिव एनर्जी भी हो सकती है. वास्तु में कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में नकारात्मकता को दूर करके पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करके जीवन में तरक्की के मार्ग खोल सकते हैं. बोला जाता है कि जिस घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, वहां मां लक्ष्मी निवास करती हैं. जानें आचार्य मुकुल रस्तोगी से वास्तु उपाय-
आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, घर में दो शिवलिंग, तीन गणेश, दो शालिग्राम न रखने चाहिए. शिवलिंग घर में नहीं रखने चाहिए, लेकिन यदि रखने हों तो बहुत छोटे पारद या स्फटिक के रख सकते हैं. शालिग्राम जितने छोटे हों उतना अच्छा है. दीपक से दीपक नहीं जलाना चाहिए. दीपक के नीचे कुछ चावल अवश्य रखें. पूजा करें, तो जल का पात्र पूजा में अवश्य रखें. फल का भोग भगवान को सदैव साबुत लगाएं. काटे हुए फल का भोग न लगाएं. पूजा चाहे करें या नहीं, पर घर में शुभ दिशा में एक जगह ऐसा बनाएं, जहां पर आप थोड़ी देर ध्यान में बैठ सकें. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी.
आचार्य के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर एक कुमकुम-हल्दी मिलाकर स्वास्तिक बनाएं. मुख्य द्वार पर अशोक एवं आम के पत्तों की बंदनवार लगाएं, जिसे तीन-चार दिन के बाद बदल देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी आती है. सुबह उठकर मुख्य द्वार की सफाई करके उस पर गंगाजल एवं गौमूत्र छिड़कें. यदि मुख्य द्वार के सामने कोई खंबा या पेड़ है तो उसे हटा दें. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.