सु्प्रीम कोर्ट से मिले झटके स्टॉक में गिरावट के बाद वोडाफोन आइडिया ने बुलाई इंवेस्टर्स-एनालिस्ट्स की बैठक
एबीपी बिजनेस डेस्क September 20, 2024 11:42 PM

Vodafone Idea Share Price: एजीआर मामले (AGR Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के मिले झटके के बाद वोडाफोन आइडिया ने सोमवार 23 सितंबर 2024 को निवेशकों और एनालिस्टों के साथ इमरजेंसी बैठक बुलाई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद गुरुवार 19 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया के स्टॉक (Vodafone Idea Share Price) में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. 

स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडफोन आइडिया ने बताया कि हाल में जो डेवलपमेंट्स देखने को मिला है उसपर अपडेट देने के लिए निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई गई है. कंपनी ने बताया कि इस कॉंफ्रेंस कॉल में कंपनी की सीनियर मैनेजमेंट मौजूद होगी और हालिया घटनाओं पर अपनी राय रखेगी. बैठक में कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा समेत दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे.  

सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर बकाये (AGR Dues) पर कोर्ट के पुराने आदेश की समीक्षा करने की मांग वाली क्यूरेटिव याचिका (Curative Petition) को खारिज कर दिया था. वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने ये याचिका दायर की थी जिसमें एजीआर बकाये के कैलकुलेशन के तरीके पर सवाल खड़ा किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक ( Vodafone Idea Share) 20 फीसदी तक नीचे जा लुढ़का. शुक्रवार को भी स्टॉक करीब 5.68 फीसदी की गिरावट के साथ 10 रुपये के नीचे जा लुढका था. हालांकि निचले लेवल से रिकवर करने के बाद स्टॉक 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 10.47 रुपये पर क्लोज हुआ है.  

वोडाफोन आइडिया पर वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर तक 70,320 करोड़ रुपये का एजीआर का रकम बकाया था. कंपनी ने अपनी याचिका में कोर्ट से कहा, वित्तीय संकट से जूझ रही है कंपनी के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.