आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
एबीपी बिजनेस डेस्क September 21, 2024 12:42 AM

Diwali 2024: इस साल दीवाली का त्यौहार देशभर में 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. इस दौरान करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन, बस और हवाई जहाज से परिजनों के पास पहुंचते हैं ताकि यह पर्व अपनों के साथ मनाया जा सके. अगर आप भी त्यौहार पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपको जानकर झटका लगेगा कि दीवाली के आसपास के फ्लाइट टिकट तेजी से महंगे होते जा रहे हैं. एयरलाइन्स की बुकिंग में भी लगभग दोगुना उछाल आया है. 

फ्लाइट बुकिंग्स में करीब 85 फीसदी की तेजी, किराया 15 फीसदी बढ़ा 

बिजनेस स्टैंडर्ड ने वर्ल्ड ऑन हॉलिडे (World on Holiday) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि दीवाली की फ्लाइट बुकिंग्स में करीब 85 फीसदी की तेजी आई है. लोग औसतन 27 दिन पहले ही अपना टिकट बुक कर ले रहे हैं. किराया भी लगभग 15 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले साल हवाई किराया दीवाली से एक हफ्ते पहले तक दोगुना हो चुका है. ऐसे आशंका जताई जा रही है कि इस साल भी किराया तेजी से उछाल मारेगा. एयरलाइन्स को सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर, चेन्नई, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और पटना जैसी जगहों की मिल रही हैं. 

इन शहरों के लिए बुकिंग कई गुना बढ़ी, किराया दोगुना होने की आशंका  

रिपोर्ट के अनुसार, गुवाहाटी के लिए सबसे ज्यादा 386 फीसदी बुकिंग बढ़ी है. लोग त्यौहार पर अपने घर जाने के लिए लालायित हैं. इसके बाद जयपुर के लिए 306 फीसदी और पटना के लिए 271 फीसदी बुकिंग बढ़ी हैं. अन्य शहरों की बुकिंग में भी तेज उछाल जारी है. दिग्गज ट्रेवल वेबसाइट मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने अगस्त से ही दीवाली फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए विशेष अभियान चला दिया था. साथ ही चेतावनी भी दी थी कि जल्द ही किराया बढ़ने वाला है. इसके अलावा क्लियरट्रिप (Cleartrip) ने भी बताया है कि दीवाली के आसपास बुकिंग लगभग 15 फीसदी बढ़ गई है. दीवाली के अलावा छठ पूजा (Chhatt Puja) और गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) तक फ्लाइट टिकट हर साल काफी महंगे रहते हैं.

ये भी पढ़ें 

Star Health Insurance: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के कस्टमर सावधान, लीक हो गया है करोड़ों लोगों का डेटा! 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.