महज 34 मैचों में ऋषभ पंत ने की MS Dhoni की बराबरी, चेन्नई टेस्ट में हासिल किया बड़ा मुकाम
एबीपी लाइव September 21, 2024 05:12 PM

Rishabh Pant-MS Dhoni: चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक बनाया. यह ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का छठा शतक है. ऋषभ पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े. साथ ही ऋषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह की बराबरी पर पहुंच गए हैं. दरअसल, माही ने अपने टेस्ट करियर में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया था. वहीं, अब तक ऋषभ पंत अपने करियर में 6 शतक जड़ चुके हैं.

ऋषभ पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में माही की बराबरी की...

यह शतक ऋषभ पंत के लिए बेहद खास है. ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे के बाद 634 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि, ऋषभ पंत शतकीय पारी के बाद जल्दी ही मेहदी हसन मिराज की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. बहरहाल, अब ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी पर पहुंच गए हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया. लेकिन ऋषभ पंत ने महज 34 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया.

ऋषभ पंत बनाम महेन्द्र सिंह धोनी...

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 34 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 6 शतक के अलावा 11 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत 59 छक्के और 263 चौके लगा चुके हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट खेले. जिसमें माही ने 6 शतक के अलावा 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा माही के नाम टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा शतक दर्ज है.

IND vs BAN: ऋषभ पंत ने हसन महमूद की गेंद पर जड़ा ऐसा छक्का कि हैरान रह गए विराट कोहली, रिएक्शन वायरल

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान का नहीं रुक रहा विजय रथ, इंग्लैंड-पाकिस्तान समेत अब तक इन बड़ी टीमों को रौंदा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.