इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल, ऑस्ट्रेलिया 270 पर ढेर; अंतिम विकेट के लिए हुई 49 रनों की साझेदारी
एबीपी लाइव September 21, 2024 10:12 PM

England vs Australia 2nd ODI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में दूसरा वनडे खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 44.4 ओवर में 270 रनों पर ढेर हो गई. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं कप्तान मिशेल मार्श ने 60 रनों की पारी खेली. 

221 रनों पर गिर गए थे 9 विकेट 

145 पर 3 से ऑस्ट्रेलिया के 221 रनों पर 9 विकेट हो गए थे, लेकिन फिर एलेक्स कैरी ने समझदारी से बल्लेबाजी की, और जोश हेजलवुड के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. एलेक्स कैरी ने 74 रनों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. 

ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने की पारी की शुरुआत 

आज ऑस्ट्रेलिया के लिए  ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी का आगाज किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. शॉर्ट 36 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हेड ने 27 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. हेड ने 4 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं शॉर्ट के बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला. वहीं स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ चार रन ही बना सके. 

89 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद मिशेल मार्श ने मार्नस लाबुशेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन लाबुशेन 28 गेंद में 19 रन बनाकर चलते बने, और कुछ ही देर में मार्श भी 60 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. फिर ग्लेन मैक्सवेल भी रन नहीं बना सके और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन से 161 रन पर 6 विकेट हो गया. 

इसके बाद एलेक्स कैरी और आरोन हार्डी ने फिर उम्मीदें जगाईं. ऐसा लगने लगा था कि ऑस्ट्र्लियाई टीम 300 तक पहुंच जाएगी, लेकिन फिर गुच्छे में विकेट गिर गए. 216 रनों पर सातवां विकेट गिरा और फिर 221 रनों पर 9 विकेट हो गए. आरोन हार्डी ने 25 गेंद में तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए. मिचेल स्टार्क 00 और एडम जम्पा 03 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जैकब बैथल को दो-दो सफलता मिलीं. वहीं ओली स्टोन ने एक विकेट लिया. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.