Sirohi जब अधिकारी ही अनभिज्ञ हैं तो छात्रों को कैसे प्रोत्साहित किया जाएगा
aapkarajasthan September 22, 2024 01:42 AM
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  देश में कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करना है। उनके नवाचारी विचारों को व्यावहारिक रूप में तब्दील करने में सहायता करनी है। विकसित भारत 2047 पर आधारित इस स्कूल इनोवेशन मैराथॉन का आगाज 29 जुलाई से करना था, लेकिन अभी तक कई अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी तक नहीं है। पाली में जब अधिकारियों व शिक्षकों से इस बारे में पूछा गया तो ऐसा ही मिला। ऐसे हालात में योजना से विद्यार्थियों को कितना लाभ होगा, यह समझा जा सकता है। जबकि इस इनोवेशन के तहत टीम वर्क, कौशल विकास व व्यवहार का अनुभव कराने के साथ विशेषज्ञों से मार्गदर्शन भी करवाया जाना शामिल है।

नॉमिनेशन इस समय तक करना

विद्यार्थियों की स्किलिंग, क्षमता निर्माण, डिजाइन थिंकिंग के मॉड्यूल से क्षमता संवर्धन का नॉमिनेशन 30 नवबर तक करना है। प्रोजेक्ट 30 नवबर तक सबमिट किया जा सकता है। शीर्ष 500 टीमों की घोषणा 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर की जाएगी। शीर्ष टीमों को वित्तीय सहायता मार्च 2025 में देना प्रस्तावित है। वहीं चयनित 500 टीम प्रदर्शन 29 जुलाई 2025 को करेंगी।

इनको दिए जाएंगे प्रमाण पत्र

हर राज्य की 20 टीमों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की 20 टीमों, सरकारी स्कूलों की 20 टीमों, आकांक्षी जिलों की 20 टीमों, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की 20 टीमों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। श्रेष्ठ टीमों को शिक्षा मंत्रालय से एमआइसी की ओर से संचालित वित्तीय सहायता भी मिलेगी। एआइएम की ओर से संचालित इन्क्यूबेटर्स के साथ स्टूडेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम, स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम, पेटेंटिंग समर्थन व मार्गदर्शन का भी लाभ मिलेगा।

यह करना है मैराथॉन के तहत

● राजकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं के तक के सृजनात्मक नवाचारी सोच वाले विद्यार्थियों के नवोन्वेशी प्रोजेक्ट्स का स्कूल इनोवेशन मैराथॉन में नॉमिनेशन करवाया जाना।

● हर विद्यालय में पांच टीम का पंजीकरण आवश्यक रूप से करवाना है। जिससे राज्य से अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल हो सके।

● हर विद्यालय से पांच श्रेष्ठ नवाचारी विचारों का नॉमिनेशन करना अनिवार्य है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.