स्टेरॉयड दवाओं के सेवन व अत्यधिक शराब के सेवन से हो रहे हैं ये बीमारी
Garima Singh September 22, 2024 12:27 PM

आरबीएम हॉस्पिटल में एक ही हफ्ते में तीन रोगियों के कूल्हे बदले गए हैं. यहां पहली बार दोनों कूल्हे बदलने के सफल ऑपरेशन हुए हैं. निजी हॉस्पीटल में रोगी के एक कूल्हे बदलने के ऑपरेशन के सवा लाख रुपए लगते हैं और आरबीएम हॉस्पिटल में सीएम चिरंजीवी स्वा ऑपरेशन करने वाले हड्डी राेग जानकार डाॅ राजेंद्र गाेयल ने शनिवार को हॉस्पिटल में तीनों रोगियों को चलाकर देखा तो रोगियों ने अपने आप को निरोग महसूस किया. डाॅ गाेयल का बोलना है कि स्टेरॉयड दवाओं के सेवन और अत्यधिक शराब के सेवन करने से कूल्हे घिस जाते हैं.

कूल्हे घिसने से न चल पता और न बैठ पाता था: भरत

नगला तेहरहियां उच्चैन निवासी 42 वर्षीय भरत का बोलना है कि वह पहलवानी और वे​ट लिफ्टिंग करता था. उसके बाद कूल्हे घिसने की वजह से ठीक से न चल पाता और न बैठ पाता था. हॉस्पिटल में 18 जून को बांया कूल्हा और अब 12 सितंबर को दायां कूल्हा बदला है. अब काफी आराम है.

एक्सीडेंट के बाद लचक बनी रह गई : भगत

जाट मडौली सेवर निवासी 32 वर्षीय भगत ने कहा कि ​करीब एक वर्ष पहले फैक्चर हो गया था. बाद में लचक बनी रही और ध्यान नहीं देने से धीरे-धीरे कूल्हे घिस गए. हॉस्पिटल में बायां कूल्हा 23 अप्रैल को और दायां कूल्हा अब 18 सितंबर को बदला गया.

कैमिस्ट से दवा ले लेता था, लंगड़ा कर चलने लगा: देवेंद्र

सेवर निवासी 55 वर्षीय देवेंद्र ने कहा कि उसके शरीर में दर्द महसूस होता था. दर्द की दवा बिना चिकित्सक को दिखाए कैमिस्ट की दुकान से 5-10 रुपए की ले लेता था. फिर लंगड़ा कर चलने लगा और बाद में खाट में पड़ गया. हॉस्पिटल में बायां कूल्हा 25 जून को और फिर अब 14 सितंबर को बदला.

पहली बार कूल्हे बदलने के ऑपरेशन हुए : सिंह

“आरबीएम हॉस्पिटल में पहली बार दोनों कूल्हे बदलने के ऑपरेशन हुए हैं. जहां अब हड्डी के ऑपरेशन के साथ-साथ दूरबीन से हाेने वाले ऑपरेशनों की संख्या भी बढ़ी है. जटिल ऑपरेशन सफल होने से आमजन का हॉस्पिटल के प्रति विश्वास बढ़ा है.-डॉ नगेंद्र सिंह भदौरिया, चिकित्सा अधीक्षक, आरबीएम अस्पताल, भरतपुर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.