कुम्हार समाज समिति की ओर से इस दिन प्रतिभा सम्मान समारोह का किया जाएगा आयोजन
Richa Srivastava September 23, 2024 12:27 AM

सूरतगढ़. कुम्हार समाज समिति की ओर से आनें वाले 3 नवम्बर को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर समिति उपाध्यक्ष जैसाराम माहर की अध्यक्षता में रविवार को कुम्हार धर्मशाला में आम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम 2024 का आयोजन 3 नवम्बर रविवार को निर्माधीन कुम्हार छात्रावास में करने का फैसला लिया गया.

<!–

–>
<!– –>
<!– business 040924
–><!–

–>बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को आखिरी रूप देने के लिए समाजबन्धुओं से सुझाव आमंत्रित किए गए. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल नरेन्द्र कुमार प्रजापति को संयोजक, हजारी लाल प्रजापत और राजेन्द्र कुमार जालप को सहसंयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई.
समिति प्रवक्ता अशोक बागोरिया के मुताबिक कुम्हार समाज समिति की और से आनें वाले 3 नवम्बर को ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सम्मान कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से रविवार को कुम्हार धर्मशाला में समाज के प्रभुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई.
सचिव पोखर राम सिंगाटिया के मुताबिक कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में कक्षा 10, 12, स्नातक और स्नातकोत्तर, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, खेलकूद, स्काउट गाइड में राज्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार, एनसीसी में सी सर्टिफिकेट, राज्य, नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद या कला क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए अभ्यर्थी को 15 अक्टूबर तक निर्धारित जगह आवेदन करना होगा.
इसके साथ ही पिछले एक वर्ष दौरान केन्द्र या राज्य गवर्नमेंट में चयनित या पदस्थापित अभ्यर्थी के अतिरिक्त केन्द्र या राज्य गवर्नमेंट से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी और अधिकारी को भी सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में सतीश टाक, बालाराम लिम्बा, राजेन्द्र टाक, आत्माराम तेहरपुरिया, दलीप घोड़ेला, नोखवाल, रामकरण प्रजापति, रामचन्द्र टाक, बुधराम जालप, हजारी लाल प्रजापति, ओम प्रकाश कारगवाल, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र टाक, सुनील नोखवाल, ऋषिराज टाक, राजेन्द्र जालप, राम नारायण जालप, राम कुमार टाक, प्रभुदान गेदर, जेसाराम माहर, बलराम कुक्डवाल, गुरदीप नोखवाल, जयपाल होदकासिया के अतिरिक्त अनेक समाजबन्धुओं ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपने सुझाव दिए. मीटिंग में कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त अनेक समाजबंधु भी उपस्थित थे.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.