Skin Care Tips: चेहरे को बेदाग बना देगा नींबू, बस ऐसे करें इस्तेमाल
Rajesh Kumar September 23, 2024 05:51 AM

रसोई में इस्तेमाल होने वाला नींबू चटनी में खटास बढ़ाता है तो सब्जियों की ग्रेवी में मसाले को बैलेंस कर सकता है. नींबू की कुछ बूंदें चावलों को खिला-खिला बना सकती हैं. गर्मियों के दिनों में नींबू पानी पीने से डिहाइड्रेशन से बचाव होता है तो वहीं सुबह की शुरुआत नींबू पानी से करने से मेटाबॉलिज्म और इम्यूनिटी बूस्ट की जा सकती है. इसी तरह से नींबू न जाने कितने काम आता है और विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से यह हमारी सेहत से लेकर त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद रहता है. नींबू का सेवन तो त्वचा के लिए फायदेमंद रहता ही है, इसके अलावा नींबू का स्किन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए नींबू आपके काम आ सकता है.पिंपल्स और एक्ने तो खत्म हो जाते हैं लेकिन कई बार चेहरे पर इसके दाग रह जाते हैं, जो देखने में काफी खराब लगते हैं. दाग-धब्बे हटाने के लिए मार्केट में लेमन बेस्डफेस वॉश से लेकर क्रीमें तक मौजूद हैं, ऐसे में आप सीधे भी इस इनग्रेडिएंट को कुछ और चीजों के साथ मिलाकर लगा सकते हैं और दाग-धब्बों से निजात पाने के साथ चमकदार चेहरा भी पाया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं नींबू का इस्तेमाल कैसे करें.नींबू और टमाटर का रसचेहरे के दाग-धब्बे हटाने और त्वचा की रंगत निखारने के लिए टमाटर और नींबू दोनों ही इनग्रेडिएंट काफी शक्तिशाली हैं. फेस पैक बनाने के लिए चाहें तो टमाटर की प्यूरी बनाई जा सकती है और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर चेहरे पर करीब 15 मिनट लगाएं. इसके अलावा टमाटर का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर लगाएं. दोनों ही तरीके से टमाटर और नींबू को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं.बेसन और नींबू का फेस पैकत्वचा के लिए बेसन का इस्तेमाल भी पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि ये एक्सफोलिएटर का काम करता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है. बेसन में चुटकी भर हल्दी, शहद, नींबू की कुछ बूंदे और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे चेहरे पर कम से कम 20 मिनट लगाने के बाद चेहरा धो लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार यूज किया जा सकता है.चेहरे की रंगत निखारेगी और दाग-धब्बे होंगे दूरनींबू के अलावा आलू का रस भी बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट वाला नेचुरल इनग्रेडिएंट माना जाता है. आलू के रस में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें. इस पैक को अपने चेहरे पर आधा सूख जाने तक लगाएं और फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए हटा दें. इससे दाग-धब्बे भी कम होंगे और रंगत में भी निखार आता है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.