मुस्लिम नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
Webdunia Hindi September 23, 2024 11:42 PM

Wakf Amendment Bill : कांग्रेस से जुड़े मुस्लिम नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य और पार्टी सांसद इमरान मसूद से अजमेर में मुलाकात की और वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित जेपीसी के सदस्य एवं सांसद इमरान मसूद के एक दिवसीय अजमेर प्रवास के दौरान कांग्रेस से जुड़े मुस्लिम नेताओं और मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ALSO READ: Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

वक्फ मुसलमानों का धार्मिक मामला : ज्ञापन में बताया गया है कि मुसलमान संशोधन का विरोध करते हैं, क्योंकि वक्फ मुसलमानों का धार्मिक मामला है और उसमें गलत नीयत के साथ संशोधन किए जा रहे हैं। उसमें कहा गया है कि वे सरकार को इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि वे उनके धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी करें।

संयुक्त संसदीय दल के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि संविधान मुसलमानों को इस बात की इजाजत देता है कि वे अपने धर्म के अनुसार आचरण करें। इसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।

ALSO READ: Wakf Amendment Bill: वक्फ विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने का विरोध, विपक्ष ने साधा निशाना

ज्ञापन में बताया गया कि वक्फ कानून में संशोधन की कोई जरूरत नहीं है, 2013 में इसमें काफी संशोधन हुए थे और वे काफी है। हालांकि उसमें भी मुसलमानों की पूरी बात शामिल नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि वक्फ पूरी तरह से धार्मिक मामला है और इसमें किसी का हस्तक्षेप ठीक नहीं होगा।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.