आफताब कर रहा था हिंदू महिला से निकाह
Garima Singh September 24, 2024 12:27 AM

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हिंदू स्त्री से विवाह कर रहे अफताब को पुलिस ने पकड़ लिया. विवाहिता  बिहार की रहने वाली और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आफताब से उसकी मुलाकात हुई थी. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को सूचना दे दी है.

उसे फिलहाल वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मूंढापांडे निवासी अफताब बेंगुलरु में बाल काटने का काम करता है. करीब छह माह पहले रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात बिहार के भोजपुर जनपद क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू स्त्री से हुई थी.

विवाहिता के साथ उसकी तीन वर्ष की बेटी थी. विवाहिता ने कहा था कि पांच वर्ष पहले उसकी विवाह बिहार में ही रोतिहाश जनपद क्षेत्र में रहने पुरुष से हुई थी. विवाहिता  का पति दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है.

 

 

विवाहिता अपने पति से मिलने आई थी लेकिन पति का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण वह घर लौट रही थी. रेलवे स्टेशन और ट्रेन में विवाहिता  और अफताब साथ रहे. जिस कारण दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी.

 

 

दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी ले लिया था. इसके बाद से दोनों लगातार वार्ता कर रहे थे. दो दिन पहले अफताब ने विवाहिता  को अपने घर बुला लिया. रविवार की रात दोनों के विवाह की तैयारी चल रही थी.

रविवार रात करीब 11 बजे इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन और आरएसएस के कार्यकर्ता अंकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लाक अध्यक्ष राजीव चौहान, डाॅ के पी सिंह , अंकित चौहान, विपिन कठेरिया सहित तमाम कार्यकर्ता एक्टिव हो गए उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

कार्यकर्ता और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस स्टेशन ले गई. एसएचओ आरपी शर्मा ने कहा कि विवाहिता  के भाई को टेलीफोन पर सूचना दे दी है. विवाहिता  का भाई और परिजन आ रहे हैं. परिजनों के आने तक विवाहिता  को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है. परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.