पुत‍िन ने क‍िया परमाणु हमला तो कैसे मचेगी तबाही? खौफनाक वीडियो वायरल 
एबीपी लाइव डेस्क September 24, 2024 02:12 PM

Putin Nuclear Attack: रूस-यूक्रेन के बीच शुरु हुए युद्ध को दो साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी यह जंग समाप्त नहीं हुई है. जानकारों का अनुमान है कि यदि रूस कमजोर पड़ेगा तो व्लादिमीर पुतिन परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं. पश्चिमी देशों को पुतिन कई बार परमाणु हमले की धमकी भी दे चुके हैं. यदि रूस ने इंग्लैंड पर परमाणु हमला किया तो लंदन शहर का क्या मंजर होगा? इससे जुड़ा एक वीडियो मौजूदा समय में खूब वायरल हो रहा है. 

परमाणु हमले से जुड़ा वीडियो रूस के एक टीवी चैनल ने जारी किया है. जिसमें अनुमान जताया गया है कि यदि यह हमला हुआ तो एक झटके में 8 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाएगी. इसके अलावा 20 लाख लोग अपंग हो सकते हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मिनट के इस वीडियो को जारग्रेड के टेलीग्राम चैनल पर दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत एक धमाके से होती है, जिसमें कहा गया है कि इस डॉक्यूमेंट्री से अनुमान लगा सकते हैं कि यदि लंदन शहर पर परमाणु हमला होता है तो कितनी तबाही मच सकती है. 'व्लादिमीर पुतिन एक ऐसा ही परमाणु बम फोड़ेंगे, जिसमें 750 किलोटन का वारहेट होगा. यह इतना ताकतवर होगा कि चारों तरफ तबाही ही नजर आएगी.'

मानवों की हड्डियां हो जाएंगी भस्म
चार मिनट की डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि सूर्य जितना गर्म एक आग का गोला चारों तरफ फैलेगा, इसकी वजह से एक किलोमीटर के दायरे में सिर्फ आग होगी. इस गोले के बीच में जो भी आएगी एक पल में जलकर भस्म हो जाएगा. जिस जगह पर बम फटेगा उसके 5 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ नष्ट हो जाएगा. इंसानों को छोड़िए हड्डियां तक नहीं बचेंगी, इमारते नष्ट हो जाएंगी. सड़कों पर सिर्फ मलबा नजर आएगा.

10  लाख तक पहुंच सकती है मरने वालों की संख्या
आसमान में सिर्फ धूल होगी और तापमान 100 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा. इसकी वजह से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जीवों की मौत हो जाएगी. न्यूक्लियर बम फटते ही ढाई लाख से अधिक लोग तुरंत भस्म हो जाएंगे. इसके अलावा 10 किलोमीटर के दायर में 6 लाख से अधिक लोग झुलस जाएंगे. इसके बाद मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और यह आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच सकता है. 

क्या ब्रिटेन को डरा रहा रूस?
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध इस समय अपने चरम पर है. इंग्लैंड और अमेरिका समेत पश्चिमी देश यूक्रेन को लगातार गोला-बारूद मुहैया करा रहे हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टॉर्म शैडो मिसाइल दी जा रही है, जिससे रूस काफी नाराज है. इन सबके बीच पुतिन बार-बार धमकी दे रहे हैं कि यदि पश्चिमी सहयोग नहीं रुका तो रूस परमाणु हमला कर सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस तरह के वीडियो के जारी करने की वजह ब्रिटेन को डराना हो सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Israel-Hezbollah War: इजरायल-हिजबुल्लाह जंग होकर ही रहेगी, अमेरिका ने कर ली बड़ी तैयारी, मध्यपूर्व में भेजा एयरक्राफ्ट कैरियर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.